गूगल ड्राइव से गायब हुआ अतुल सुभाष का सुसाइड नोट! उठने लगे कई सवाल
Atul Subhash Google Drive:अतुल ने गूगल ड्राइव लिंक साझा किया था, उसमें से महत्वपूर्ण फाइलें गायब हो गई हैं, जिनमें सुसाइड नोट और न्याय व्यवस्था पर आलोचनात्मक पत्र शामिल थे.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Chandan Singh Rajput | Updated at : 15 Dec 2024 06:13 PM (IST)
अतुल सुभाष की पत्नी निकिता, सास निशा सिंगानिया और पत्नी के भाई अनुराग सिंगानिया
Source : X
इंजीनियर अतुल सुभाष ने करीब एक सप्ताह पहले आत्महत्या कर ली थी, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी निकिता और उनके परिवार के सदस्यों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था. 34 वर्षीय अतुल की ओर से अपनी मौत से पहले साझा किए गए गूगल ड्राइव लिंक से कई फाइलें रहस्यमय तरीके से गायब हो गई हैं. गायब फाइलों में उनका 24 पेज का सुसाइड नोट और ‘To Milords’ नामक पत्र शामिल है, जिसमें न्याय व्यवस्था की आलोचना की गई थी.
हालांकि, कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने इस मामले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस मामले में लीपापोती का आरोप लगाया है. ये आरोप भी उठाए गए हैं कि ड्राइव में मौजूद कुछ अन्य फाइलें अभी भी मौजूद हैं. जैसे ‘Death Knows No Fear’ नामक कविता, राष्ट्रपति को संबोधित एक चिट्ठी और एक घोषणा पत्र जिसमें अतुल ने कहा था कि वह निकिता की ओर से लगाए गए आरोपों में ‘बेकसुर’ हैं.
पुलिस और गूगल पर सवाल
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने आरोप लगाया है कि गूगल के जरिए से इन फाइलों को हटा दिया गया और उन फाइलों को फिर से सार्वजनिक मंचों पर साझा किया गया है. पुलिस और गूगल की ओर से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
अतुल सुभाष का शव सोमवार (9 दिसंबर) को उनके बेंगलुरु स्थित घर से मिली थी और वहां एक लंबा नोट मिला था, जिसमें ‘न्याय का हक’ लिखा था. उन्होंने अपनी मौत से पहले गूगल ड्राइव पर यह नोट और कई चीजें शेयर की थी. इसके साथ ही एक 80 मिनट का वीडियो भी रिकॉर्ड किया था, जिसमें उन्होंने एक लंबे कानूनी संघर्ष के अपने अनुभवों का जिक्र किया था.
अवमानना और उत्पीड़न के आरोप
अतुल ने अपनी पत्नी निकिता, उसकी मां निशा सिंघानिया, भाई अनुराग सिंघानिया और चाचा सुशील सिंघानिया पर उत्पीड़न और शोषण का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि निकिता ने उनके और उनके परिवार के खिलाफ झूठे मामलों में आरोप लगाए थे और उन्हें ₹ 3 करोड़ की मोटी रकम की मांग की थी. इसके साथ ही उसने उनके चार साल के बेटे का इस्तेमाल करके उन्हें धमकाया था.
अतुल के परिवार का सवाल, बेटे का क्या हुआ
अतुल की मौत के बाद उनके भाई बिकास कुमार ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है. निकिता, उनकी मां निशा और भाई अनुराग को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उनके चाचा सुशील अभी भी फरार हैं. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया और दो सप्ताह की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अब अतुल के परिवार ने सवाल उठाया है कि उनके बेटे का क्या हुआ और उसे उनके हवाले किया जाए.
ये भी पढ़ें:’
Published at : 15 Dec 2024 06:12 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
डोंगरी की गलियों में छिपा था दाऊद इब्राहिम का गुर्गा! पुलिस ने बिछाया ऐसा जाल, हो गया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
‘सड़क पर आकर लड़िए, ट्विटर-ट्विटर मत कीजिए’, मायावती पर क्यों भड़क गए कांग्रेस नेता अजय राय?
ऑक्शन में इन स्टार्स को नहीं मिला कोई खरीदार, लिस्ट में भारतीय खिलाड़ी भी शामिल
आखिर क्यों जॉन अब्राहम ने ठुकरा दी थी शाहरुख खान की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म?
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data