Google Year in Search 2024: गूगल ने साल 2024 की अपनी वह सालाना रिपोर्ट जारी की है जिसमें गूगल बताता है कि दुनिया भर में लोगों ने इस साल गूगल पर क्या सर्च किया. भारत के लिहाज से 2024 लोकसभा चुनावों का साल था और इस दौरान लोगों ने जमकर सर्च किया ‘हाउ टू वोट लोकसभा’ . भारतीयों का वोट कैसे डालें, खोजना यह भी दर्शाता है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में लोगों, खासकर युवाओं में, अपनी राजनीतिक ड्यूटी को लेकर सक्रियता बढ़ी है.
विनेश फोगाट से लेकर नीतीश कुमार तक, ये हस्तियां खोजी गईं…
साल 2024 में गूगल पर जिन सेलेब्रिटीज को सबसे ज्यादा सर्च किया गया,उनमें रेसलर विनेश फोगाट टॉप पर रहीं. इसके बाद नेताओं में सबसे ज्यादा इस बार खोजे गए नीतीश कुमार और तीसरे नंबर पर रहे चिराग पासवान फिल्मों में भी किस्मत आजमां चुके हैं और अब केंद्र सरकार में मंत्री हैं. क्रिकेट की दुनिया से हार्दिक पंड्या, आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण, शंशाक सिंह, पूनम पांडे, राधिका मर्चेंट, क्रिकेटर अभिषेक शर्मा, और बैडमिंटन के खिलाड़ी लक्ष्य सेन के बारे में लोगों ने गूगल पर खूब सर्च किया.
इन रेसिपी और इन शब्दों के मतलब खोजे लोगों ने..
इसके अलावा भारतीय यूजर्स ने गूगल पर आम का अचार, कांजी कैसे बनाएं, चरणअमृत, धनिया पंजीरी, उगाडी पचाडी और शंकरपाली की रेसिपी के बारे में लगातार सर्च किया. दिलचस्प यह है कि गूगल पर लोग सबसे ज्यादा ट्रेंड होने वाले मीम्स, जिनमें ऑफिस मीम्स भी शामिल हैं, सर्च किए गए. रिलेशनशिप्स को लेकर लोगों ने ऑरेंज पील थ्योरी, थ्रोनिंग डेटिंग के बारे में पता लगाने की कोशिश की. सोशल मीडिया पर लोकप्रिय रहने वाले मीम्स को गूगल पर लोगों ने खूब खोजा और जेन जेड बॉस वर्क मीम्स सर्च किया.
Tags: Google, Trending news
FIRST PUBLISHED :
December 11, 2024, 08:33 IST