Saturday, January 11, 2025
Saturday, January 11, 2025
Home देश गुड़गांव में प्रॉपर्टी धमाका, 10 से 30 करोड़ के प्रीमियम लग्‍जरी फ्लैट लांच…

गुड़गांव में प्रॉपर्टी धमाका, 10 से 30 करोड़ के प्रीमियम लग्‍जरी फ्लैट लांच…

by
0 comment

M3M Luxury residential project: लग्‍जरी और प्रीमियम प्रॉपर्टी के मामले गुरुग्राम बादशाह बन चुका है. एक बार फिर गुड़गांव की प्राइम लोकेशन पर प्रीमियम उबर लक्जरी रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट की लांचिंग ने धमाका कर दिया है. 350 रेजिडेंशिल फ्लैट्स गुरुग्राम के उभरते प्रॉपर्टी हॉटस्‍पॉट गोल्‍फ कोर्स एक्सटेंशन रोड (जीसीईआर) पर बनाए जा रहे हैं. जिनकी कीमत 10 से 30 करोड़ रुपये के बीच है. वहीं इसकी सुविधाएं ऐसी हैं कि शायद आपने सुनी भी न हों.

1200 करोड़ की लागत से करीब 10 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में बन रहे ये 350 प्रीमियम फ्लैट्स को रियल एस्‍टेट कंपनी एमथ्रीएम ने लांच किया है. एम3एम एल्टीट्यूड के नाम से लांच किए गए इस प्रोजेक्‍ट से 4000 करोड़ रुपये की प्रभावशाली राजस्व क्षमता का अनुमान लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें 

बनने से पहले ही 48 घंटों में बिक गए 3600 करोड़ के फ्लैट, गुड़गांव की इस कंपनी ने रियल एस्‍टेट में किया धमाका

क्‍या है इन फ्लैटों में खास..
यह प्रीमियम लग्‍जरी फ्लैट्स प्रतिष्ठित ट्रम्प टावर्स और 9-होल गोल्फ कोर्स के पास बन रहे हैं. 4 एकड़ की ये परियोजना 60 एकड़ के विशेष कम्यूनिटी एम3एम गोल्फ एस्टेट का हिस्सा है. इसे लंदन के विश्व स्तरीय आर्किटेक्ट्स, अपटाउन हैनसेन आर्किटेक्ट्स (यूएचए) द्वारा डिजाइन किया जा रहा है. इसमें 350 घर होंगे, जिनकी कीमत 10 करोड़ से 30 करोड़ तक होगी. इसकी डिलीवरी 2031 तक की जाएगी.

ये होंगी सुविधाएं
एम3एम एल्टीट्यूड के लैंडस्केप को ओरेकल लैंडस्केप द्वारा डिजाइन किया जा रहा है. अपार्टमेंट में 4 बीएचके (प्लस एक सरवेंट रूम) और 3780 वर्ग फुट से 8000 वर्ग फुट तक के पेंटहाउस होंगे. इस परियोजना में गुड़गांव का सबसे ऊंचा लगभग 2 मिलियन वर्ग फुट का स्काई क्लब है, जो इसकी खास विशेषता है. इसमें निवासियों के लिए सभी सुविधाएं हैं और इसमे गुड़गांव का सबसे बड़ा इंटरकनेक्टेड ग्लास ब्रिज होगा जिसके मधायम से आपस में आवासीय इकाइयों से जुड़ी होंगी. इसके अलावा लग्‍जरी प्रीमियम फ्लैट्स की सभी सुविधाएं यहां मौजूद रहेंगी.

एमथ्रीएम का है बेस्‍ट प्रोजेक्‍ट
प्रेसिडेंट, एम3एम इंडिया के प्रेसिडेंट सुदीप भट्ट का कहना है कि हाल के वर्षों में, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड (जीसीआरई) लक्जरी हाउसिंग के लिए गुड़गांव में जबर्दस्‍त डेस्टिनेशन के रूप में उभरा है. यहां रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की मांग में और वार्षिक मूल्य में 40 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी गई है. यहां पर 2023 में औसत कीमतें 20,000 पीएसएफ से अधिक हो गई हैं. निवेश के लिए खरीदारों की पसंद को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि अगले 3 वर्षों में यहां कीमतें औसतन 50,000 पीएसएफ से अधिक पहुचने का अनुमान है. फिलहाल एम3एम रियल एस्टेट यहां अपने लक्जरी उद्योग में सबसे नवीनतम और बेस्‍ट प्रोजेक्‍ट लेकर आया है.

ये भी पढ़ें 

गुरुग्राम मेट्रो से द्वारका एक्‍सप्रेसवे के इन 6 सैक्‍टरों की मौज, महज 10 मिनट की दूरी पर मिलेगी मेट्रो..

Tags: Gurgaon S07p09, Gurugram news, Own flat, Property market

FIRST PUBLISHED :

May 23, 2024, 10:35 IST

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.