Gujarat News: गुजरात में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत, हर तरफ मचा हाहाकार
मेहसाणा (गुजरात). गुजरात से बड़ी खबर सामने आ रही है. दीवार गिरने से कई लोग उसके मलबे में दब गए. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया. दुर्घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत होने से हाहाकार मच गया.
मेहसाणा के SP तरुण दुग्गल ने हादसे के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शनिवार को एक प्राइवेट कंपनी की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हुआ है. उन्होंने आगे बताया कि जिले के काड़ी तालुका के जसालपुर गांव के समीप यह हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार, मजदूर एक फैक्ट्री में टैंक बनाने के लिए गड्ढा खोद रहे थे. इस दौरान मिट्टी और जमीन के अंदर बनाई गई दीवार भरभरा कर गिर गई. मजदूरों को बचने का समय तक नहीं मिल सका. शुरु में कई लोगों के मलबे में दबे होने की बात कही गई थी. मौके पर तत्काल बचाव कार्य शुरू कर दिया गया.
एक के बाद एक निकले 7 शव
जसालपुर गांव के समीप हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई. मलबे के अंदर दबे लोगों को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी गईं. बचाव कार्य में जुटी टीम ने एक के बाद एक 7 शव को निकाला. हादसे में आधा दर्जन से ज्यदा लोगों की मौत से हाहाकर की स्थिति पैदा हो गई. स्थानीय प्रशासन में भी हड़कंप मच गया.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
फैक्ट्री में टैंक बनाने के लिए मजदूर खुदाई का काम चल रहे थे, उसी वक्त पहले मिट्टी धंसी और बाद में दीवार भी भरभरा कर गिर गई. हादसे की खबर मिलते ही वहां काम कर रहे मजदूरों के परिजन भी पहुंच गए. उनका रो-रो कर बुरा हाल है. कंस्ट्रक्शन साइट पर जेसीबी की मदद से मिट्टी हटाई गई, जिसके बाद उसके अंदर दबे लोगों को बाहर निकाला गया. स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि हादसे की वजहों की जांच की जा रही है. साथ ही यह भी सुनिश्चित कराया जा रहा है कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों.
Tags: Gujarat news, National News
FIRST PUBLISHED :
October 12, 2024, 15:24 IST