नई दिल्ली. देश के कई हिस्सों में इस वक्त मानसून की तेज बारिश जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक आज यानी 2 सितंबर को महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने विदर्भ में 12 सेमी. से लेकर 20 सेमी. तक बारिश होने की संभावना जताई है. इसे देखते हुए महाराष्ट्र के विदर्भ में आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने पश्चिमी मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, गुजरात और मराठवाड़ा में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश (करीब 12 सेमी.) होने की संभावना जताई है. इन इलाकों के लिए आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
आईएमडी के मुताबिक आज उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सौराष्ट्र और कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश (7 सेमी.) हो सकती है. जबकि दिल्ली और एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश और बिहार में आज मौसम आमतौर पर साफ रहने की उम्मीद है.
तेलंगाना में बिजली गिरने की उम्मीद
आईएमडी के मुताबिक आज तेलंगाना में अलग-अलग जगहों पर बिजली और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. जबकि बिहार, झारखंड, गुजरात क्षेत्र, कोंकण और गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने की आशंका है.
समुद्र में चलेंगी तेज हवाएं
मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर, कर्नाटक, केरल, तट, लक्षद्वीप, मन्नार की खाड़ी, श्रीलंका तट के साथ और उससे दूर, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के आसपास के इलाकों, पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी ओडिशा और आंध्र प्रदेश तट और उससे दूर 35 किमी. प्रति घंटे से 45 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. जो बढ़कर 55 किमी. प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. दक्षिण-पश्चिम अरब सागर, सोमालिया, यमन, दक्षिण ओमान तटों के साथ और उससे दूर कई इलाकों में 45 किमी. प्रति घंटे से 55 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
Tags: Delhi Weather Update, Heavy rain, Heavy rain alert, Weather updates
FIRST PUBLISHED :
September 2, 2024, 06:52 IST