हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियागुजरात के बाद दिल्ली में NCB का एक्शन! 900 करोड़ कीमत के ड्रग्स किए बरामद, दो गिरफ्तार
NCB Action: जांच में सामने आया कि इस ड्रग्स की खेप को पहले अहमदाबाद और सोनीपत से दिल्ली लाया गया था. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों, लोकेश चोपड़ा और अवधेश यादव, को गिरफ्तार किया है.
By : मनोज वर्मा, एबीपी न्यूज | Edited By: Chandan Singh Rajput | Updated at : 15 Nov 2024 10:03 PM (IST)
एनसीबी ने दिल्ली में 82.53 किलोग्राम की कोकीन जब्त की
Source : ABP LIVE
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शुक्रवार (15 नवंबर 2024 ) को दिल्ली में 82.53 किलोग्राम की कोकीन जब्त की. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 900 करोड़ रुपये बताई जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह बरामदगी भारत को ड्रग्स मुक्त बनाने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
गृह मंत्री शाह के अनुसार, ड्रग्स को पकड़ने में NCB ने एक ‘बॉटम-टू-टॉप’ अप्रोच अपनाई. दिल्ली के एक कोरियर सेंटर से जब कुछ मात्रा में ड्रग्स पकड़ी गई, तो उसे आधार बनाते हुए इस पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया. अधिकारियों के अनुसार, ड्रग्स की यह खेप दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया भेजी जानी थी और इसका मुख्य सरगना दुबई में बैठा एक बड़ा हवाला कारोबारी है, जिसका दिल्ली में खासा दबदबा बताया जा रहा है.
दिल्ली, अहमदाबाद और सोनीपत से जुड़े तार
जांच में सामने आया कि इस ड्रग्स की खेप को पहले अहमदाबाद और सोनीपत से दिल्ली लाया गया था. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों, लोकेश चोपड़ा और अवधेश यादव, को गिरफ्तार किया है. इस बरामदगी को भारत में अब तक की सबसे बड़ी ‘लैंड बेस्ड’ ड्रग्स की जब्ती बताया जा रहा है, जो कि दिल्ली में NCB की लगातार चौकसी और ठोस योजना का नतीजा है. NCB ने इस ऑपरेशन में आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया और बेहद सावधानी से इस खेप को ट्रैक किया. गृह मंत्री शाह ने कहा कि ऐसे कई ऑपरेशन से यह स्पष्ट हो रहा है कि सरकार ड्रग्स के खिलाफ पूरी तरह से सतर्क है.
अक्टूबर में 13,000 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त
ये मामला ऐसे वक्त में सामने आया है जब पिछले महीने 13 अक्टूबर को, दिल्ली और गुजरात पुलिस ने गुजरात के अंकलेश्वर से 5,000 करोड़ रुपये कीमत की 518 किलोग्राम कोकीन जब्त की और पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. 1 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने महिपालपुर के एक गोदाम पर छापा मारा था और 562 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना की खेप जब्त की थी. वहीं 10 अक्टूबर को जांच के दौरान दिल्ली के रमेश नगर में एक दुकान से करीब 208 किलोग्राम अतिरिक्त कोकीन बरामद हुई थी.
ये भी पढ़ें:
ब्रिटेन के पीएम ऑफिस ने दिवाली पर कर दी थी बड़ी ‘गलती’, अब भारतवंशियों से मांगी हाथ जोड़कर माफी!
Published at : 15 Nov 2024 10:03 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले PAK हुआ बेनकाब! घूमता-कसरत करता नजर आया मुंबई हमले का मास्टरमाइंड लखवी
श्रद्धा वालकर मर्डर केस: आरोपी के सुरक्षा की हो सकती है समीक्षा, लॉरेंस गैंग के निशाने पर होने की चर्चा
‘बिग बॉस’ में आए लोगों को मिलते हैं क्या-क्या फायदे? जानें रवि किशन की जुबानी
रोहित दूसरी बार बने पापा, वाइफ रितिका ने बेटे को दिया जन्म, रिपोर्ट्स में दावा
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक