श्री आर आर गुजराती उच्च. माध्यमिक विद्यालय की छात्रा भूमि कुशवाहा ने मांडव में ओपन कराते प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल जीता। इसके साथ ही तात्या टोपे स्टेडियम भोपाल मैं आयोजित आयु वर्ग 17 के बैडमिंटन स्टेट रैंकिंग टूर्नामेंट प्रतियोगिता मैं आर.आर.एम.बी.गु
.
इस अवसर पर गुजराती समाज के अध्यक्ष प्रदीप भाई शाह, मानद महामंत्री पंकज भाई संघवी, विद्यालय के EB चेयरमैन बीडी पटेल, सहसचिव राजेंद्र भाई पटेल, चेयरमैन निलेश भाई पटेल, प्राचार्य ज्योत्स्ना नागदे, खेल शिक्षक उमेश लोदवाल सहित अन्य पदाधिकारी एवं शिक्षकों ने बधाई दी।