हिंदी न्यूज़बिजनेसगिरते शेयर बाजार में भी तूफान बना इस IPO का GMP, 9 तारीख के बाद नहीं कर पाएंगे अप्लाई
डेल्टा ऑटोकॉर्प का IPO 123 से 130 रुपये के प्राइस बैंड में होगा. रिटेल निवेशकों को कम से कम 1,000 शेयरों का लॉट खरीदना होगा. यानी उन्हें 1,30,000 रुपये का निवेश करना होगा.
By : एबीपी बिजनेस डेस्क | Edited By: Sushmit Sinha | Updated at : 06 Jan 2025 10:34 PM (IST)
डेल्टा ऑटोकॉर्प लिमिटेड IPO
HMPV वायरस की वजह से सोमवार यानी 6 जनवरी को शेयर बाजार औंधे मुंह गिर पड़ा. निफ्टी, सेंसेक्स सब लाल हो गए. लेकिन, इन सब के बीच एक IPO ऐसा रहा जिसका GMP लगातार बढ़ रहा है. 5 दिन पहले तक जिस आईपीओ का जीएमपी 21 रुपये था, आज भारी गिरावट के बावजूद वह 110 रुपये तक बढ़ गया. चलिए, आपको इस IPO के बारे में विस्तार से बताते हैं.
डेल्टा ऑटोकॉर्प लिमिटेड IPO
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग ने ऑटोमोबाइल सेक्टर को एक नई दिशा दी है. इसी कड़ी में अब इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता डेल्टा ऑटोकॉर्प लिमिटेड ने अपना IPO लॉन्च करने का ऐलान किया है. यह IPO 7 जनवरी 2025 से 9 जनवरी 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा.
डेल्टा ऑटोकॉर्प का IPO 123 से 130 रुपये के प्राइस बैंड में होगा. रिटेल निवेशकों को कम से कम 1,000 शेयरों का लॉट खरीदना होगा. यानी उन्हें 1,30,000 रुपये का निवेश करना होगा.
वहीं, हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) को कम से कम 2 लॉट खरीदनी होगी, जिसकी कीमत 2,60,000 रुपये होगी. शेयरों का अलॉटमेंट 10 जनवरी 2025 को पूरा होने की उम्मीद है और यह IPO 14 जनवरी 2025 को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो सकता है.
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में जलवा है
मिर्जापुर में मुन्ना भैया का एक डायलॉग है, ‘जलवा है हमारा यहां’. इस IPO का भी ग्रे मार्केट में जलवा है. इनवेस्टरगेन डॉटकॉम की रिपोर्ट के अनुसार, 1 जनवरी 2025 को इस आईपीओ का GMP 21 रुपये था, जो बढ़कर 6 जनवरी 2025 को 110 रुपये हो गया. यानी जहां HMPV की वजह से पूरा शेयर बाजार धराशायी हो, वहीं इस IPO का जीएमप चट्टान की तरह अडिग रहा. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर जीएमपी ऐसे बरकरार रहा तो यह शेयर 240 रुपये के आसपास लिस्ट हो सकता है, जो इश्यू प्राइस से 84 फीसदी ज्यादा होगा.
डेल्टा ऑटोकॉर्प लिमिटेड क्या करती है
डेल्टा ऑटोकॉर्प लिमिटेड की स्थापना मई 2016 में हुई थी. कंपनी 2-व्हीलर और 3-व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के निर्माण और बिक्री के क्षेत्र में काम करती है. इस कंपनी की गाड़ियों में OEMs द्वारा बनाए गए कंपोनेंट्स का इस्तेमाल होता है, जो डेल्टा की इंजीनियरिंग और डिजाइन स्पेसिफिकेशंस के आधार पर तैयार किए जाते हैं.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: शेयर बाजार की गिरावट में डूबने से बचाना है पैसा, तो गांठ बांध ले ये तीन बातें
Published at : 06 Jan 2025 10:33 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
बंगाल में फेल हुआ बीजेपी का सदस्यता अभियान तो RSS ने दिया बड़ा टास्क! कहा- ‘दीदी’ के खिलाफ खोजो जादुई चेहरा
BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली सीट से किया जीत का दावा, ‘एक भी समस्या खत्म नहीं हुई’
4000 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली शाहरुख की फिल्म कब तक आएगी OTT पर?
19 साल के Sam Konstas की करोड़ों में सैलरी? एक और मैच खेलने पर मिलेगा इतना बोनस
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
उत्कर्ष सिन्हा