नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा तहसील के पलोहाबड़ा गांव के किसान नेतराम गुर्जर साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो गए। उनके खाते से बीते 5 सितंबर 2 लाख की रकम निकाली गई।
.
किसान ने बताया कि वह 5 सितंबर को पीएनबी गाडरवारा में अपने खाते से राशि निकालने के लिए बैंक में गया था। हालांकि प्रबंधक ने तकनीकी कारणों से अगले दिन रकम निकालने की बात कही। इसके एक घंटे बाद किसान को पता चला कि उसके खाते से दो लाख रुपए और दस हजार रुपए की रकम ऑनलाइन निकाल ली गई है।
किसान ने बैंक स्टेटमेंट और एसएमएस के सबूतों के साथ एसपी अमित कुमार को शिकायत दी। स्टेटमेंट में दिखाया गया है कि रकम मुंबई के खाते में जमा की गई। साथ ही कोलकाता के एटीएम से दस हजार रुपए निकाले गए। शिकायत पर एसपी ने गाडरवारा टीआई और साइबर सेल को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।