पिछले 7 महीने से जारी इजरायल-हमास जंग को रुकवाने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयास तेज हो गए हैं. गाजा संकट के हल के लिए सऊदी अरब और मिस्र में बातचीत का दौर जारी है. इस बीच गाजा में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई को लेकर इजरायली मंत्रियों के बीच मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं.
इजरायल की वॉर कैबिनेट में शामिल रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज ने कहा है कि यदि इजरायल सरकार बंधकों की रिहाई के समझौते को रोकती है तो उसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं रहेगा. वहीं वित्त मंत्री बेज़ालेल स्मोटरिच ने कहा कि सरकार समझौते के लिए तैयार होती है तो ये एक शर्मनाक सरेंडर होगा.
इसके साथ ही इजरायली वित्त मंत्री ने कहा कि यदि रफाह पर इजरायल का नियोजित हमला टाल दिया जाता है तो मौजूदा सरकार को जारी नहीं रखा जा सकता. इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन किर्बी ने कहा है कि इजरायल ने भरोसा दिया है कि वो रफाह में हमला नहीं करेगा.
सम्बंधित ख़बरें
जॉन किर्बी ने कहा, ”सचिव ब्लिंकन इस अस्थायी संघर्ष विराम पर जोर देना जारी रखे हैं. यह उनकी प्राथमिकता में सबसे उपर है. हम चाहते हैं कि ये सीजफायर करीब छह सप्ताह तक चले. इस दौरान सभी बंधक को रिहा कराया जा सकता है और जरूरी जगहों पर सहायता पहुंचाई जा सकती है.”
गाजा और मिस्र के सीमा पर मौजूद रफाह ही एक ऐसा इलाका है जहां अबतक इजरायली सैनिक नहीं पहुंचे हैं. गाजा के दक्षिण में मौजूद रफाह शहर पर इजरायली हमले को रोकने के लिए इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयास जारी है.
यदि ये समझौता हो जाता है तो हमास इजरायली बंधकों को छोड़ देगा. इसके बदले में इजरायल रफाह में अपने प्रस्तावित सैन्य अभियान को रद्द कर देगा. रफाह शहर में इस समय करीब दस लाख से अधिक लोग रह रहे हैं. इनमें से अधिकतर गाजा के बाकी हिस्सों से भागकर यहां पहुंचे हैं.
बताते चलें कि हमास लगातार इजरायल पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है. वो चाहता है कि इजरायल सीजफायर कर दे, लेकिन उसकी शर्तों पर करे. अभी दो दिन पहले ही हमास ने दो इजरायली बंधकों का वीडियो जारी किया था. दोनों बंधक इजरायल से जंग रोकने की अपील कर रहे थे.
बंधकों की पहचान एक 64 साल के कीथ सीगल और दूसरा 47 साल के ओमरी मिरान के रूप में की गई. वीडियो में बंधक अपने परिवार वालों को याद कर करते हुए काफी भावुक नजर आ रहे थे. दोनों बंधक अपनी रिहाई की मांग करते हुए इजरायली हमले को रोकने की मांग कर रहे थे.
एक बंधक कीथ सीगल ने हवाई हमले के दौरान खुदके जान को खतरा बताया. उसने कहा, ”हम यहां खतरनाक स्थिति में रहे हैं. हवाई हमलों के दौरान हमारी जान जाने का खतरा है. ये बहुत डरावना है. हम इस भयावह स्थइति में रहने के लिए मजबूर हैं. आखिर हम कब तक ऐसे रहेंगे.”
दूसरी तरफ इजरायल के तेल अवीव शहर में बंधकों की रिहाई को लेकर बड़े पैमाने पर प्रदर्शन जारी हैं. शनिवार को हज़ारों की तादाद में लोग बैनर-पोस्टर लेकर सड़कों पर उतरे और आगजनी कर मुख्य मार्ग पर भी जाम लगा दिया. इस प्रदर्शन में जारी वीडियो में बंधक कीथ की बेटी भी शामिल थी.
वो अपने पिता की रिहाई के लिए सरकार से मांग कर रही थी. उसने कहा था, “आज मेरे पिता को देखकर हम सभी इस बात पर जोर देते हैं कि हमें जल्द से जल्द एक समझौते पर पहुंचना चाहिए. सभी बंधकों को यथाशिघ्र घर लाना चाहिए. इस देश के नेता वीडियो को देखें और बंधकों को रिहा करवाएं.”