रॉन्ग नंबर तो नहीं लग गया… उस शख्स को था जान का खतरा, वारदात वाले दिन भी था बाबा सिद्दीकी के साथ
रॉन्ग नंबर तो नहीं लग गया… उस शख्स को था जान का खतरा, वारदात वाले दिन भी था बाबा सिद्दीकी के साथ
मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या हो गई. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कत्ल की जिम्मेदारी ली है. हालांकि, मुंबई पुलिस बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी है. हर एंगल से जांच की जा रही है. बाबा सिद्दीकी की हत्या का क्या मकसद था, उनकी किससे दुश्मनी थी और हमलावर क्या मैसेज देना चाहते थे, पुलिस हर सवालों के तह तक जाना चाहती है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक अहम जानकारी सामने आई है. सूत्रों का कहना है कि बाबा सिद्दीकी के विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी ने बहुत पहले ही अपनी जान को खतरा बताया था. इसके लिए बकायदा उन्होंने महाराष्ट्र खुफिया विभाग को खत लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की गुहार लगाई थी.
सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मारे गए नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे और महाराष्ट्र के विधायक जीशान ने इस साल सितंबर में राज्य खुफिया इकाई को पत्र लिखकर जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. सूत्रों के मुताबिक, विधायक होने के नाते जीशान को पुलिस सुरक्षा मिली हुई थी, लेकिन उनकी चिंताएं जाहिर करने के बाद उनकी सुरक्षा और बढ़ा दी गई थी. बताया गया कि जीशान ने कहा था कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी.
फिलहाल, मुंबई पुलिस यह पता लगा रही है कि आखिर जीशान सिद्दीकी को अपनी जान को खतरा होने की बात क्या वजह से कहनी पड़ी? बताया जा रहा है कि जीशान ने इसी साल सितंबर में खुफिया यूनिट को चिट्ठी लिखी थी. पुलिस जीशान से उनकी इस चिंता के बारे में पूछताछ करेगी. जीशान ने बांद्रा के भारत नगर में एक एसआरए प्रोजेक्ट यानी स्लम पुनर्वास परियोजना का विरोध किया था. अब सवाल उठता है कि क्या बाबा सिद्दीकी के बदले कहीं जीशान तो हमलावरों के टारगेट पर तो नहीं थे?
दरअसल, दहशहरे वाले दिन यानी शनिवार की शाम को मुंबई के बांद्रा इलाके में खेर नगर में अपने विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के ठीक बाहर तीन लोगों ने बाबा सिद्दीकी (66) पर हमला कर दिया और उन्हें गोली मार दी. उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. गिरफ्तार आरोपियों के बिश्नोई गैंग से लिंक भी सामने आए हैं. बावजूद इसके पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
Tags: Lawrence Bishnoi, Maharashtra News, Mumbai News, Mumbai police
FIRST PUBLISHED :
October 15, 2024, 14:11 IST