हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियागणपति जुलूस पर पत्थर फेंके, दुकानों- शोरूम में लगाई आग, कर्नाटक के मांड्या में हिंसा
गणपति जुलूस पर पत्थर फेंके, दुकानों- शोरूम में लगाई आग, कर्नाटक के मांड्या में हिंसा
Tension in Nagamangala town: कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है और शांतिपूर्ण है. उन्होंने कहा, “पुलिस ने स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया है.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Mayank Tiwari | Updated at : 12 Sep 2024 11:30 PM (IST)
कर्नाटक के नागमंगला कस्बे में फैला तनाव
Tension in Nagamangala town: कर्नाटक के मांड्या जिले के नागमंगला कस्बे में गणेश चतुर्थी जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़पों के बाद 52 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस हिंसा के कारण बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ हुई, हिंदुओं की दुकानों, बाइक शोरूम और कपड़ों की दुकानों में आग लगाने की खबरें भी सामने आई हैं.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, झड़पें तब शुरू हुईं जब बदरीकोप्पलु गांव का एक समूह गणपति जुलूस निकाल रहा था. जैसे ही जुलूस नागमंगला में मुख्य सड़क पर एक मस्जिद के पास से गुजरा, उसे कुछ समय के लिए रोक दिया गया, जिससे दोनों समुदायों के बीच बहस शुरू हो गई. इस दौरान जब पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया, लेकिन तनाव तब और बढ़ गया जब मुस्लिम समुदाय के सदस्य कथित तौर पर बड़ी संख्या में एकत्र हो गए. जिसके बाद वो मस्जिद के पास से जुलूस पर पत्थर फेंकने लगे.
हालात को काबू करने के लिए पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज
इस मामले पर मांड्या के एसपी मल्लिकार्जुन बालादंडी ने बताया कि, “जब गणेश जुलूस मस्जिद के पास पहुंचा, तो उन्होंने आगे बढ़े बिना वहां ज्यादा समय बिताया. इस पर दोनों समुदायों के सदस्यों के बीच बहस हुई. इस दौरान पुलिस ने हस्तक्षेप किया और भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की. ऐसे में लोगों की संख्या ज्यादा होने के कारण हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
लाठीचार्ज के बाद लोगों ने पुलिस स्टेशन के सामने किया विरोध प्रदर्शन
एसपी बालादंडी ने कहा, “लाठीचार्ज के बाद लोगों ने पुलिस स्टेशन के सामने विरोध प्रदर्शन किया. जिसके कारण दूसरे समुदाय के लोग भी बड़ी संख्या में एकत्र हुए और पथराव शुरू कर दिया. उन्होंने सड़क किनारे कुछ बाइक और दुकानों में आग भी लगा दी, फिलहाल, हालात अब पूरी तरह से नियंत्रण में है. उन्होंने कहा,’ हमारे पास पर्याप्त पुलिस बल है और फायर बिग्रेड की गाड़िया भी मौके पर मौजूद हैं. किसी को गंभीर चोट नहीं आई है, केवल कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं.
हालात कंट्रोल में और शांतिपूर्ण हैं- गृहमंत्री
इस दौरान कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है और शांतिपूर्ण है. उन्होंने कहा, “पुलिस ने स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया है. जिसमें 52 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा,’ गणेश जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने पथराव किया. फिलहाल, इलाके में केएसआरपी की एक टुकड़ी तैनात कर दी गई है और सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं.
Published at : 12 Sep 2024 11:30 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘LAC का हो सम्मान, सीमा से लगे इलाकों में रहे शांति’, चीन के विदेश मंत्री को अजीत डोभाल की दो टूक
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
प्रयागराज महाकुंभ से पहले उर्दू और फारसी शब्दों पर छिड़ा विवाद, जानें क्या है साधु-संतों की मांग
ओटीटी पर देखें डबल रोल वाली ये सुपरहिट फिल्में, बढ़िया होगा टाइमपास
इस बात से परेशान थे रोहित शर्मा, फिर देर रात ढाई बजे किया अपने दोस्त को मैसेज
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
राजेश कुमार