होमन्यूज़इंडिया‘खुद को प्रगतिशील नेता बताते हैं और महिलाओं की पीड़ा पर सांप सूंघ जाता है’, पीएम मोदी ने राज्यसभा में उठाया संदेशखाली का मुद्दा
‘खुद को प्रगतिशील नेता बताते हैं और महिलाओं की पीड़ा पर सांप सूंघ जाता है’, पीएम मोदी ने राज्यसभा में उठाया संदेशखाली का मुद्दा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर बंगाल में एक महिला की सार्वजनिक पिटाई की घटना पर चुप्पी साधे रखने के लिए विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए कहा कि चयनित राजनीति चिंता का विषय है.
By : एबीपी न्यूज़ डेस्क | Edited By: Neelam Rajput | Updated at : 03 Jul 2024 02:46 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (3 जुलाई, 2024) को महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले में विपक्ष पर सेलेक्टिव राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि यह चिंता का विषय है. प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर बंगाल में महिला की पिटाई और संदेशखाली जैसे मामलों का संसद में जिक्र करते हुए विपक्ष को निशाने पर लिया और चयनित राजनीति करने का आरोप लगाया.
संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा दिए गए अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का प्रधानमंत्री मोदी संसद में जवाब दे रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर बंगाल में एक महिला की सार्वजनिक पिटाई की घटना पर चुप्पी साधे रखने के लिए विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए कहा कि चयनित राजनीति चिंता का विषय है.
उन्होंने कहा कि हाल में सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में देखा गया है कि एक महिला को सार्वजनिक रूप से पीटा जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘लेकिन कोई उसकी मदद के लिए सामने नहीं आया, लोग वीडियो बनाने में लगे रहे. और जो घटना संदेशखालि में हुई… जिसकी तस्वीरें रौंगटे खड़े करने वाली थीं.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘लेकिन इनके बड़े-बड़े दिग्गजों के शब्दों में पीड़ा की झलक तक नहीं है. इससे बड़ी शर्मिंदगी और दुखद चित्र क्या हो सकता है? और जो अपने आप को बहुत बड़े प्रगतिशील नेता मानते हैं वह भी मुंह पर ताले लगाकर बैठ गए हैं.’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजनीतिक गठबंधन होने के कारण महिलाओं की पीड़ा पर चुप रह जाना कतई उचित नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मैं समझता हूं कि जिस प्रकार से दिग्गज लोग भी ऐसी बातों को नजरअंदाज करते हैं तब देश को तो पीड़ा होती है, माताओं और बहनों को ज्यादा पीड़ा होती है. राजनीति इतनी सलेक्टिव हो… और जहां उनके अनुकूल राजनीति नहीं होती तो उनको सांप सूंघ जाता है. यह बहुत चिंता का विषय है.’
(पीटीआई-भाषा से इनपुट)
यह भी पढ़ें:-
‘इतना मजाक, इतना अपमान, मैं इस कुर्सी पर बैठकर बहुत दुखी हूं…’, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने क्यों कही यह बात
Published at : 03 Jul 2024 02:46 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं, 12 जुलाई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
‘इतना मजाक, इतना अपमान, मैं इस कुर्सी पर बैठकर बहुत दुखी हूं…’, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने क्यों कही यह बात
किसकी भविष्यवाणी से खुश हुए पीएम मोदी, राज्यसभा में बोले- उनके मुंह में घी शक्कर
अमेरिका में दिखेगी राम मंदिर की झलक, 18 फीट लंबी झांकी तैयार, जानें कब है भारत दिवस
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अनिल चमड़ियाJournalist