Tuesday, February 25, 2025
Tuesday, February 25, 2025
Home देश खुद को करें चैलेंज, पीएम मोदी ने बताए सीक्रेट टिप्स, खत्म होगा रिजल्ट का डर

खुद को करें चैलेंज, पीएम मोदी ने बताए सीक्रेट टिप्स, खत्म होगा रिजल्ट का डर

by
0 comment

Last Updated:

Pariksha Pe Charcha 2025 Live Updates: ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम शुरू हो गया है. इस साल परीक्षा पे चर्चा का फॉर्मेट बदला गया है. प्रधानमंत्री नरेंद मोदी देश के अलग-अलग राज्यों से आए स्टूडेंट्स से बातचीत कर र…और पढ़ें

पीएम मोदी की क्लास से क्या सीखा? परीक्षा पे चर्चा में मिले खास टिप्स

Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का यह 8वां संस्करण है

हाइलाइट्स

  • परीक्षा पे चर्चा 2025 आज 10 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है.
  • पीएम मोदी बचपन के किस्से सुना रहे हैं.
  • कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट सुबह 11 बजे से शुरू हो गया है.

नई दिल्ली (Pariksha Pe Charcha 2025 Live Updates). ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन आज यानी 10 फरवरी, 2025 (सोमवार) को नई दिल्ली में किया जा रहा है. परीक्षा पे चर्चा का लाइव टेलीकास्ट सुबह 11 बजे से शुरू हो गया है. ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट्स पीएम मोदी से सवाल कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग उदाहरणों के साथ उनके जवाब दे रहे हैं. बीच में उन्होंने मेडिटेशन के फायदे भी बताए.

Pariksha Pe Charcha 2025 Live Updates: बच्चों के साथ लगाए पौधे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुंदर नर्सरी में बच्चों के साथ पौधे लगाकर उन्हें क्लाइमेट का महत्व समझाया. साथ ही यह भी कहा कि धरती की सेवा मां की तरह करनी चाहिए.

Pariksha Pe Charcha 2025 Live Updates: LIFE क्या है?
पीएम मोदी ने अपने LIFE मिशन की चर्चा भी की. उन्होंने बताया कि लाइफ का मतलब है लाइफस्टाइल और एनवायर्मेंट. उन्हें खुशी हुई कि बच्चे क्लाइमेट की चिंता कर रहे हैं.

Pariksha Pe Charcha 2025 Live Updates: खुद को मोटिवेट कैसे करें?
एक बच्चे ने कहा कि उसे पेपर छूटने का डर रहता है. इस पर पीएम मोदी ने कहा कि पिछले सालों के पेपर सॉल्व करें. इससे यह डर खत्म हो जाएगा. उन सवालों पर फोकस करें, जो जरूरी हैं.

परीक्षा पे चर्चा 2025 लाइव अपडेट: टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कैसे करें?
टेक्नोलॉजी कोई तूफान नहीं है कि आपको गिरा देगा. इनोवशन आपकी भलाई के लिए किए जा रहे हैं. टेक्नोलॉजी को जान-समझकर उसका इस्तेमाल करें. अपना समय बेकार के कामों में बर्बाद न करें.

परीक्षा पे चर्चा 2025 लाइव अपडेट: फेल होने का डर कैसे खत्म करें?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि परीक्षाएं आपकी जिंदगी नहीं हैं. आप फेल हो जाएंगे तो फिर से मौका मिल जाएगा. इसके चक्कर में अपनी मेंटल और इमोशनल हेल्थ खराब न करें. जीवन अनमोल है, आपका रिजल्ट नहीं.

Pariksha Pe Charcha 2025 Live Updates: खुद को मोटिवेट कैसे करें?
पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश से आई स्कूली छात्रा को सेल्फ मोटिवेशन के टिप्स दिए. खुद को मोटिवेट करने के लिए गोल्स बनाइए. उन्हें हासिल कर लेने के बाद खुद को रिवॉर्ड दें.

Pariksha Pe Charcha 2025 Live Updates: पेरेंट्स को दिया मेसेज
पीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा में कहा कि शिक्षकों और अभिभावकों को बच्चों की मदद करनी चाहिए. हर बच्चा खास होता है. उनकी किसी दूसरे से तुलना मत करें. इससे बच्चा खुद पहले से बेहतर करने और बनने की कोशिश करता है. उसे प्रेशराइज मत करें.

Pariksha Pe Charcha 2025 Live Updates: मेडिटेशन के बताए फायदे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा करते हुए बच्चों को मेडिटेशन के फायदे बताए. उन्होंने इस सेशन के बीच में सभी बच्चों को एक जगह एकत्रित करके मेडिटेशन करना भी सिखाया.

Pariksha Pe Charcha 2025 Live Updates: बच्चे को न बनाएं मॉडल
पीएम मोदी ने कहा कि पेरेंट्स को अपने बच्चों को मॉडल नहीं बनाना चाहिए. उसकी स्किल्स और खासियत को समझना चाहिए. अगर बच्चा पढ़ाई में अच्छा नहीं है तो उसकी ताकत कहीं और होगी. पेरेंट्स को उस चीज को समझना चाहिए.

Pariksha Pe Charcha 2025 Live Updates: पहले के टीचर्स ज्यादा मेहनत करते थे
पीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा करते हुए बताया कि पहले के शिक्षक हर बच्चे के साथ बहुत मेहनत करते थे. बच्चों की हैंडराइटिंग सुधारते हुए उनकी खुद की लेखन शैली बेहतर होती जाती थी. इस मामले में उन्होंने खुद का उदाहरण भी दिया.

परीक्षा पे चर्चा 2025 लाइव अपडेट: पढ़ाई के दौरान स्ट्रेस और डिप्रेशन से कैसे बचें?
इस सवाल पर पीएम मोदी ने पूछा कि यह मुसीबत शुरू कहां से होती है. तनाव और डिप्रेशन होने के लक्षण नजर आने लगते हैं. अपने मन की दुविधाओं को लोगों के साथ बांटना सीखें. इससे मन शांत रहता है. घर के किसी भी सदस्य से बात करें.

परीक्षा पे चर्चा 2025 लाइव अपडेट: फ्लावर क्लैपिंग क्या होती है?
जो Disabled बच्चे सुन नहीं पाते हैं, वो फ्लावर क्लैपिंग से तालियों की गड़गड़ाहट का अंदाजा लगाते हैं.

परीक्षा पे चर्चा 2025 लाइव अपडेट: 24 घंटे में क्या कर सकते हैं?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हर किसी को दिन के 24 घंटे मिलते हैं. उसका सही मैनेजमेंट करना जरूरी है. कुछ लोग 24 घंटे में बहुत कुछ कर लेते हैं, कुछ सिर्फ बर्बाद करते हैं. अपने समय का ज्यादा से ज्यादा सदुपयोग करें. आप कागज पर लिखकर भी शेड्यूल बना सकते हैं. फिर उसे रिव्यू भी करें, आपने क्या किया और क्या नहीं.

Pariksha Pe Charcha 2025 Live Updates: अहमदाबाद के बच्चे ने बनाया रोबोट
पीएम मोदी ने अहमदाबाद के एक स्कूल में विजिट का किस्सा सुनाया. उस स्कूल के एक बच्चे को पढ़ाई में कमजोर बताया जा रहा था. वह बच्चा टिंकरिंग लैब में ज्यादा वक्त बिताता था. बाद में उसने उसी लैब में एक रोबोट बना दिया.

Pariksha Pe Charcha 2025 Live Updates: हर बच्चे में होती है कुछ खासियत
एक स्टूडेंट के सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हर बच्चे में कुछ खासियत जरूर होती है. कोई पढ़ाई में अच्छा होता है तो किसी की ड्रेसिंग स्टाइल अच्छी होती है. उस बच्चे से उसकी खासियत के बारे में चर्चा करें.

परीक्षा पे चर्चा 2025 लाइव अपडेट: बच्चों की ग्रोथ कैसे होगी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि परीक्षा ही जिंदगी है, इस भाव के साथ नहीं जी सकते हैं. बच्चों की ग्रोथ के लिए उन्हें बाहर निकालना जरूरी है. उन्हें किताबों के जेलखाने में बंद नहीं करना चाहिए.

Pariksha Pe Charcha 2025 Live Updates: परीक्षा पे चर्चा में कैसे पहुंचा त्रिपुरा का छात्र?
त्रिपुरा के छात्र को देखकर पीएम मोदी ने पूछा कि तुम यहां तक कैसे आ गए. उन्होंने मजाक में यह भी पूछा कि क्या इसके लिए रिश्वत देनी पड़ी. इस पर स्टूडेंट ने जवाब दिया कि त्रिपुरा में रिश्वत नहीं चलती है.

Pariksha Pe Charcha 2025 Live Updates: पीएम मोदी ने सुनाई कहानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा 2025 के दौरान बचपन में सुनी गई एक कहानी भी सुनाई.

परीक्षा पे चर्चा 2025 लाइव अपडेट: लीडरशिप क्या है?
बिहार के स्टूडेंट ने परीक्षा पे चर्चा 2025 में पीएम मोदी से लीडरशिप से जुड़ा सवाल पूछा है. इस पर पीएम मोदी ने मजाकिया लहजे में कहा कि बिहार का छात्र हो और राजनीति से जुड़ा सवाल न हो, यह हो ही नहीं सकता. उन्होंने बिहार के लोगों को तेजस्वी बताया और स्टूडेंट्स से लीडरशिप पर चर्चा की. आपके विश्वास से लीडरशिप को बल मिलता है.

Pariksha Pe Charcha 2025 Live Updates: खुद को तैयार करें बच्चे
पीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में एग्जाम स्ट्रेस और रिजल्ट के बारे में बात की. उन्होंने बच्चों से भी पूछा कि वे इससे कैसे निपटते हैं.

Pariksha Pe Charcha 2025 Live Updates: केरल की बच्ची से हुए प्रभावित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान केरल की एक स्टूडेंट की हिंदी से काफी प्रभावित हुई हैं. बच्ची ने बताया कि उसे कविताएं लिखने का शौक है और वो हिंदी में कविताएं लिखती है.

Pariksha Pe Charcha 2025 Live Updates: खान-पान पर ध्यान दें बच्चे
पीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में डाइट और फिटनेस की बात की है. उन्होंने मिलेट्स के फायदे भी बताए. इस दौरान किसानों का उदाहरण देकर अपनी बात को पुख्ता भी किया.

परीक्षा पे चर्चा 2025 लाइव अपडेट: कैसे खाएं खाना?
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में पीएम मोदी खाने पर संवाद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बच्चों को 32 बार खाना चबाना चाहिए. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बच्चों को क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए. इसके अलावा कब क्या खाना चाहिए, यह भी पता होना चाहिए.

Pariksha Pe Charcha 2025 Live Updates: कहां हो रही है परीक्षा पे चर्चा?
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को नई दिल्ली में स्थित सुंदर नर्सरी में शूट किया गया है. इस बार पीएम मोदी बच्चों से खुले वातावरण में संवाद करते हुए नजर आ रहे हैं.

Pariksha Pe Charcha 2025 Live Updates: परीक्षा पे चर्चा से पहले प्रदर्शनी का दौरा
प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम पहुंचने पर पीएम मोदी पहले स्टूडेंट्स की प्रदर्शनी देखने जाएंगे. इसे देश के अलग-अलग हिस्सों से आए बच्चों ने सेटअप किया है.

Pariksha Pe Charcha 2025 Live Updates: सुनाया हैंडराइटिंग का किस्सा
परीक्षा पे चर्चा 2025 टीजर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों को अपनी हैंडराइटिंग से जुड़ा खास किस्सा सुनाते हुए नजर आए थे. उन्होंने बताया कि टीचर्स ने उनकी हैंडराइटिंग सुधरवाने में बहुत मेहनत की थी. इससे टीचर्स की हैंडराइटिंग पहले से भी बेहतर हो गई होगी.

परीक्षा पे चर्चा 2025 लाइव अपडेट: स्कूल जाएंगे गुजरात के सीएम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल स्टूडेंट्स को मोटिवेट करने के लिए अहमदाबाद में स्थित क्रिस्टल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल जाएंगे. यह योजना ‘परीक्षा पे चर्चा’ पहल के तहत  बनाई गई है.

परीक्षा पे चर्चा 2025 लाइव अपडेट: परीक्षा पे चर्चा के लिए बनी खास वेबसाइट
परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम के रजिस्ट्रेशन और सभी अपडेट्स के लिए भारत सरकार ने एक खास वेबसाइट बनाई है- https://innovateindia1.mygov.in/ . इस पर दर्ज जानकारी के अनुसार, इस साल 3.30 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स ने पीपीसी के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. इनके साथ ही 20 लाख से ज्यादा शिक्षकों और 5.5 लाख से ज्यादा अभिभावकों ने भी पंजीकरण किया है.

Pariksha Pe Charcha 2025 Live Updates: परीक्षा पे चर्चा करेंगे ये दिग्गज
1- बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण
2- ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और जाने-माने आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव
3- बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम
4- पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता अवनि लेखरा
5- सेलेब्रिटी फिटनेस कोच रुजुता दिवेकर
6- न्यूट्रिशनिस्ट सोनाली सभरवाल
7- फूड फार्मर (रेवंत हिमात्सिंगका)
8- 12वीं फेल के एक्टर विक्रांत मैसी
9- बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर
10- टेक्निकल गुरु जी (गौरव चौधरी)
11- एडलवाइस म्युचुअल फंड की एमडी और सीईओ राधिका गुप्ता

इस साल ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का फॉर्मेट बदला गया है. पीएम मोदी (PM Modi Pariksha Pe Charcha) के साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों की 12 शख्सियतें को भी पीपीसी 2025 में शामिल किया गया है. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन, पीएमओ यूट्यूब चैनल, शिक्षा मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सोशल मीडिया चैनल पर किया जाएगा. इसके साथ ही कई स्कूलों में भी टीवी या प्रोजेक्टर के जरिए बच्चों को यह कार्यक्रम दिखाया जाएगा.

Pariksha Pe Charcha 2025 Live Updates: टीजर में दिखा था नया अवतार
परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम का टीजर जारी किया गया था. उसमें पीएम मोदी ने बच्चों को गणित विषय के लिए क्रिकेट मैच में बल्लेबाज की तरह दबाव की परवाह नहीं करने की सलाह दी थी.

परीक्षा पे चर्चा 2025 लाइव अपडेट: पीएम मोदी से मिलेंगे 36 स्टूडेंट्स
इस साल परीक्षा पे चर्चा के लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से 36 स्टूडेंट्स का चयन किया गया है. ये स्टूडेंट्स राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बोर्ड के सरकारी स्कूलों, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, सीबीएसई और नवोदय विद्यालय से हैं.

Pariksha Pe Charcha 2025 Live Updates: स्ट्रेस को करो बाय-बाय
परीक्षा पे चर्चा 2025 से पहले MyGov ने एग्जाम सीजन सॉन्ग ‘करो स्ट्रेस को बाय-बाय’ रिलीज किया है. इस गाने के बोल्ड लिरिक्स से स्टूडेंट्स एनर्जी के साथ बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.

Pariksha Pe Charcha 2025 Live Updates: टीजर से हुई थी शुरुआत
कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का टीजर जारी किया था (Pariksha Pe Charcha 2025 Teaser). इसे शिक्षा मंत्रालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया गया था. इसमें कार्यक्रम की झलक दिखाई गई थी.

Pariksha Pe Charcha 2025 Live Updates: टूट गया हर रिकॉर्ड
शिक्षा मंत्रालय ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ 2025 कार्यक्रम से जुड़े कुछ आंकड़े जारी किए हैं. इनके अनुसार, पीपीसी 2025 ने पिछले सभी संस्करणों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस साल 5 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स ने इसमें रुचि दिखाई है.

परीक्षा पे चर्चा 2025 लाइव अपडेट: कार्यक्रम में आएंगे 12 स्पीकर
पीएम मोदी के नेतृत्व वाले इस कार्यक्रम में पहली बार सद्गुरु, मैरी कॉम, दीपिका पादुकोण, अवनि लेखरा, रुजुता दिवेकर, सोनाली सभरवाल, फूडफार्मर, विक्रांत मैसी, भूमि पेडनेकर, टेक्निकल गुरुजी और राधिका गुप्ता जैसी कई जानी-मानी हस्तियां भी शामिल होंगी.

परीक्षा पे चर्चा 2025 लाइव अपडेट: परीक्षा पे चर्चा कहां देखें?
पीपीसी 2025 को शिक्षा मंत्रालय के यूट्यूब चैनल, mygov India, पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल, दूरदर्शन और रेडियो चैनल सही सभी सरकारी पोर्टल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

Pariksha Pe Charcha 2025 Live Updates: परीक्षा पे चर्चा में क्या होगा?
परीक्षा पे चर्चा 2025 को कई एपिसोड्स में बांटा जाएगा. इनके जरिए स्टूडेंट्स को जिंदगी जीने और सीखने के जरूरी पहलुओं पर गाइडेंस दिया जाएगा. हर एपिसोड कुछ प्रमुख विषयों पर आधारित होगा-

  • खेल और अनुशासन – एम.सी. मैरी कॉम, अवनि लेखरा और आईएएस सुहास एलवाई अनुशासन के जरिए गोल्स सेटिंग, फ्लेक्सिबिलिटी और स्ट्रेस मैनेजमेंट पर चर्चा करेंगे.
  • मेंटल हेल्थ – बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इमोशनल वेलनेस और सेल्फ एक्सप्रेशन के महत्व पर फोकस करेंगी.
  • न्यूट्रिशन – एक्सपर्ट शोनाली सभरवाल, रुजुता दिवेकर और रेवंत हिमतसिंग्का (फूड फार्मर) हेल्दी ईटिंग हैबिट्स, नींद और ओवरऑल वेल-बीइंग के बारे में बताएंगे.
  • टेक्नोलॉजी एंड फाइनेंस – गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी) और राधिका गुप्ता टेक्नोलॉजी को लर्निंग टूल और फाइनेंशियल लिटरेसी की तरह इस्तेमाल करना सिखाएंगे.
  • रचनात्मकता और सकारात्मकता – विक्रांत मैसी और भूमि पेडनेकर स्टूडेंट्स को पॉजिटिविटी विकसित करने और नकारात्मक विचारों को मैनेज करने के लिए इंस्पायर करेंगे.
  • माइंडफुलनेस और मेंटल पीस – सद्गुरु मेंटल क्लैरिटी और फोकस के लिए प्रैक्टिकल माइंडफुलनेस की टेक्नीक्स बताएंगे.
  • सक्सेस स्टोरी – यूपीएससी, आईआईटी-जेईई, क्लैट, सीबीएसई, एनडीए, आईसीएसई और पीपीसी के पिछले प्रतिभागियों के टॉपर्स बताएंगे कि पीपीसी ने उनकी तैयारी और माइंडसेट को कैसे बदला.

Pariksha Pe Charcha 2025 Live Updates: पहली बार कब हुई थी परीक्षा पे चर्चा?
पीपीसी का पहला संस्करण 2018 में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था. पिछले साल यह कार्यक्रम भारत मंडपम, प्रगति मैदान के टाउन हॉल में हुआ था.

First Published :

February 10, 2025, 07:44 IST

homecareer

पीएम मोदी की क्लास से क्या सीखा? परीक्षा पे चर्चा में मिले खास टिप्स

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.