सिंगरौली में खाद की वितरण व्यवस्था देखने के लिए गुरुवार को कलेक्टर और विधायक सहित अधिकारी अचानक बैढ़न में स्थित खाद्य वितरण केंद्र में पहुंच गए। इस दौरान कलेक्टर और विधायक ने वितरण व्यवस्था देखी ने कहा है कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है। व्यवस्थाओ
.
कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि जिले में खाद की किसी भी तरह से कोई किल्लत नहीं है हमारे पास खाद पर्याप्त उपलब्ध है। वितरण के लिए बैढ़न के कचनी में स्थित वितरण केंद्र पर पांच काउंटर खोले गए हैं ताकि किसानों को हम जल्दी से जल्दी खाद उपलब्ध करवा पाए। इसके अलावा महिलाओं के लिए अलग से वितरण काउंटर भी बना दिया गया है।
खाद वितरण केंद्र पर पहुंचे विधायक और कलेक्टर।
किसानों को हो रही समस्या
बैढ़न के इस खरीदी केंद्र पर दूरस्थ ग्रामीण अंचल के किसान खाद लेने के लिए पहुंच रहे हैं। किसानों ने बताया कि वह कई घंटे का सफर करके यहां खाद लेने आ रहे हैं। क्योंकि समिति पर खाद नहीं मिल पा रही है। यहां आकर हमें कतर में लगकर खाद लेनी पड़ रही है।
गुरुवार को हुए इस अचानक निरीक्षण में कलेक्टर के साथ सिंगरौली विधायक रामनिवास, नगर निगम के अध्यक्ष देवेश पांडे, DDA आशीष पांडे सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।