/
/
/
खबरदार! बाजार से कहीं आप सीमेंट वाला लहसुन तो नहीं ले आए? कीमत ₹350 रुपये प्रति किलो होते ही नक्काल काट रहे चांदी
खबरदार! बाजार से कहीं आप सीमेंट वाला लहसुन तो नहीं ले आए? कीमत ₹350 रुपये प्रति किलो होते ही नक्काल काट रहे चांदी
प्रीति सोमपुरा
अकोला (महाराष्ट्र). देश में सालभर में कभी न कभी खाद्य पदार्थों खासकर सब्जियों, प्याज-लहसुन आदि के भाव में अक्सर ही वृद्धि होती है. कभी प्याज तो कभी टमाटर आमलोगों के किचन का जायका बिगाड़ता रहता है. उसी तरह लहसुन और अदरक भी लोगों को खून के आंसू रुलाने से बाज नहीं आता है. फिलहाल लहसुन की बारी है. सब्जियों के स्वाद में चार चांद लगाने वाले लहसुन के नाक इन दिनों कुछ ज्यादा ही टेढ़े हो चुके हैं. महाराष्ट्र के कई इलाकों में बरसाती मौसम में लहसुन का भाव 300 से लेकर 350 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुका है. ऐसे में कालाबाजारी और धोखाधड़ी करने वाले चांदी काटने की फिराक में हैं. इसका एक खतरनाक नमूना महाराष्ट्र के अकोला में सामने आया है. अकोला में सीमेंट से बने लहसुन बिकने के मामले सामने आए हैं.
जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के अकोला में कुछ फेरीवाले लोगों को सीमेंट से बने नकली लहसुन बेचकर धोखा दे रहे हैं. पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त और अकोला शहर के बाजुरवे नगर इलाके में रहने वाले सुभाष पाटिल के साथ नकली लहसुन बेचकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. उनकी पत्नी ने घर के सामने आए फेरीवाले से लहसुन खरीदा था. घर में आने के बाद वह लहसुन छीलने लगीं तो उसकी कलियां अलग ही नहीं हो रही थीं. उन्होंने जब इसकी छानबीन करनी शुरू की तो हैरान करने वाली बात का पता चला. दरअसल, लहसुन की कलियों को सीमेंट से बनाया गया था. इस वजह से वे आपसे में जुड़े हुए थे. कलियों को अलग करने की कोशिश की गई तो वे अलग ही नहीं हुए.
Tags: Maharashtra News, Vegetables Price
FIRST PUBLISHED :
August 18, 2024, 18:15 IST