Thursday, November 28, 2024
Thursday, November 28, 2024
Home देश क्‍या है अस्‍त्राखान का हाउस ऑफ इंडिया, जिसका PM मोदी ने रूस में क‍िया ज‍िक्र

क्‍या है अस्‍त्राखान का हाउस ऑफ इंडिया, जिसका PM मोदी ने रूस में क‍िया ज‍िक्र

by
0 comment

रूस के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां रहने वाले भारतीयों को संबोध‍ित क‍िया. करीब 45 म‍िनट के अपने भाषण में उन्‍होंने नई दिल्‍ली और मॉस्‍को के सद‍ियों पुराने रिश्तों पर विस्‍तार से बात की. पीएम मोदी ने कहा, जब भी वे ‘रूस’ शब्‍द सुनते हैं, तो मन में और द‍िल में एक ही भावना आती है क‍ि रूस भारत के सुख-दुख का साथी है. प्रधानमंत्री ने इस दोस्‍ती को बढ़ावा देने के ल‍िए पुत‍िन की जमकर तारीफ की. भाषण में उन्‍होंने रूस के अस्‍त्राखान में बने ‘हाउस ऑफ इंडिया’ का जिक्र क‍िया. आइए जानते हैं क‍ि अस्‍त्राखान में बना ‘हाउस ऑफ इंडिया’ क्‍या है, इसका गुजरात कनेक्‍शन क्‍या है?

रूस में प्रवासी भारतीयों को संबोध‍ित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, भारत-रूस संबंधों का एक प्रतीक अस्‍त्राखान का हाउस ऑफ इंडिया है. 17वीं शताब्दी में गुजरात के व्यापारी वहां आकर बस गए थे. जब मैंने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था, तब मैं वहां गया था. ऐत‍िहास‍िक साक्ष्‍यों से पता चलता है क‍ि लगभग 400 साल पहले जब भारत, विशेषकर गुजरात के व्‍यापारी कारोबार के स‍िलस‍िले में रूस जाते थे, तो वे अस्‍त्राखान के इस भवन में आकर रुकते थे. जब व्‍यापारी यहां पहुंचे तो रूसी अध‍िकार‍ियों ने उनका जबरदस्‍त स्‍वागत क‍िया. उन्‍हें जरूरत की सारी चीजें मुहैया कराई. यहां तक क‍ि उन्‍हें अपने ह‍िसाब से जीने की आजादी दी गई.

The longstanding relationship between India and Russia has deep historical roots, significantly strengthened by Prime Minister @narendramodi during his tenure as Chief Minister of Gujarat.

Narendra Modi’s first visit to #Russia was on November 6, 2001, when he was the Chief… pic.twitter.com/E0fBxhMip0

— Modi Archive (@modiarchive) July 8, 2024

तब पहली बार पुत‍िन से मिले थे मोदी
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा क‍ि 2001 में जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अस्‍त्राखान गए थे. सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर मोदी आर्काइव एकाउंट से एक पोस्‍ट शेयर की गई. इसमें बताया गया क‍ि नरेंद्र मोदी तब तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ भारत-रूस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मॉस्को गए थे. इस यात्रा के दौरान ही उन्‍होंने पहली बार राष्‍ट्रपत‍ि पुत‍िन से मुलाकात की थी. तब गुजरात और रूसी राज्‍य अस्त्राखान के बीच व्यापार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, पर्यटन समेत कई समझौते हुए थे.

क्‍या है INSTC ट्रांसपोर्टेशन कॉर‍िडोर
अस्‍त्राखान का ‘हाउस ऑफ इंडिया’ भारत और रूस के बीच इंटरनेशनल नार्थ साउथ ट्रांसपोर्टेशन कॉर‍िडोर (INSTC) के ल‍िए भी महत्‍वपूर्ण है. इस पर विस्‍तार से बताते हुए मोदी ने कहा क‍ि दो साल पहले अंतर्राष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारे (INSTC) के लिए भी महत्वपूर्ण है। इस पर विस्तार से बताते हुए मोदी ने कहा कि दो साल पहले इसी ग‍ल‍ियारे से पहली खेप यहां पहुंची थी. जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि INSTC 7,200 किलोमीटर लंबा परिवहन नेटवर्क है. यह अफगानिस्तान, आर्मेनिया, अजरबैजान, रूस, मध्य एशिया, यूरोप, साथ ही भारत और ईरान के बीच माल के परिवहन को आसान बनाता है. यह मल्टीमॉडल मार्ग मुंबई से शुरू होता है और ईरान में बंदर अब्बास और बंदर-ए-अंजाली तक जाता है. फिर रूस में अस्त्राखान, मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग तक पहुंचने के लिए कैस्पियन सागर को पार करता है.

Tags: Gujrat news, Pm narendra modi, Russia News, Vladimir Putin

FIRST PUBLISHED :

July 9, 2024, 21:31 IST

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.