CBSE Board Exam: क्या 2025 में 2 बार होगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा? क्या है वायरल खबर का सच, जानें पूरी बात
/
/
/
CBSE Board Exam: क्या 2025 में 2 बार होगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा? क्या है वायरल खबर का सच, जानें पूरी बात
नई दिल्ली (CBSE Board Exam). सीबीएसई बोर्ड को लेकर कई खबरें चर्चा में हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 जारी करने वाला है (CBSE 10, 12 Result 2024). इसकी सूचना वेबसाइट के जरिए मिल जाएगी. इसके साथ ही अगले सत्र की यानी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 भी गजब सुर्खियों में है. इस साल 10वीं, 12वीं कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स नए एग्जाम सिस्टम को लेकर कंफ्यूज हो रहे हैं.
शिक्षा मंत्रालय जल्द से जल्द राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने की तैयारी में है (New Education Policy). इसके तहत साल 2025 से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को साल में 2 बार करवाने पर विचार चल रहा है. इस बात की जानकारी कई मीडिया रिपोर्ट्स में दी जा चुकी है. हालांकि, स्टूडेंट्स और शिक्षक अब भी इस पर सीबीएसई बोर्ड के आधिकारिक नोटिस का इंतजार कर रहे हैं. क्या सच में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा साल में 2 बार होगी? जानिए इस पर लेटेस्ट अपडेट क्या है.
CBSE Board Exam 2025: शिक्षा मंत्रालय ने मांगा प्लान
शिक्षा मंत्रालय ने सीबीएसई बोर्ड से साल में 2 बार परीक्षाएं आयोजित करवाने के लिए लॉजिस्टिक तैयार करने को कहा है. उचित प्लान तैयार हो जाने के बाद ही बोर्ड इस बाबत कोई सूचना दे पाएगा. हालांकि माना जा रहा है कि ऐसा 2025-26 सत्र से ही संभव हो पाएगा. दरअसल, सीबीएसई बोर्ड को प्लान करने में वक्त लग जाएगा. फिर शिक्षा मंत्रालय उसे लागू करने पर विचार करेगा. ऐसे में इस साल यानी 2024 में सीबीएसई परीक्षा करवा पाना मुमकिन नहीं लग रगा है.
CBSE Board Result 2024: फिलहाल तैयार नहीं है सीबीएसई
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिक्षा मंत्रालय ने सीबीएसई बोर्ड से प्रपोजल मांगा है. लेकिन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड फिलहाल रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है और इसीलिए परीक्षाओं का प्लान बनाने में थोड़ा वक्त लग सकता है. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 मई में जारी किया जाएगा. इसको लेकर भी सीबीएसई की तरफ से कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है. हालांकि लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए कॉपियों का मूल्यांकन कार्य तेजी से पूरा कर लिया गया था.
ये भी पढ़ें:
नीट में कितने अंकों पर मिलेगा मेडिकल कॉलेज? समझिए 500-700 मार्क्स की पूरी रेंज
CBSE बोर्ड रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, खत्म होने वाला है इंतजार, नोट करें वेबसाइट
.
Tags: Cbse board, CBSE board results, Cbse exam
FIRST PUBLISHED :
April 27, 2024, 12:34 IST