हिंदी न्यूज़लाइफस्टाइलहेल्थक्या रात में सोते वक्त आपको भी आता है बेइंतहा पसीना, जानें किस वजह से होती है ये दिक्कत?
क्या रात में सोते वक्त आपको भी आता है बेइंतहा पसीना, जानें किस वजह से होती है ये दिक्कत?
रात में अत्यधिक पसीना आना कई स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत भी हो सकती है. इसे हल्के में लेने से बचना चाहिए. ऐसा होने पर डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी होता है.
By : कोमल पांडे | Updated at : 21 Oct 2024 07:00 PM (IST)
रात में पसीना आना किस बीमारी का लक्षण है
Night Sweating Risks : रात में सोते वक्त पसीना आना एक आम समस्या है. इसके एक नहीं कई कारण हो सकते हैं. हालांकि, अगर पसीना (Sweats) बेइंतहा निकल रहा है तो सावधान होने की जरूरत है, क्योंकि इससे न सिर्फ आपकी नींद डिस्टर्ब हो सकती है, बल्कि यह कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत भी हो सकती है. आइए जानते हैं रात में ज्यादा पसीना निकलने के क्या कारण और रिस्क हो सकते हैं…
क्यों आता है रात में पसीना
1. हार्मोनल परिवर्तन
शरीर में हार्मोनल परिवर्तन की वजह से रात के वक्त पसीना ज्यादा निकल सकता है. 45-55 साल की उम्र की महिलाओं में ऐसा होना मेनोपॉज (Menopause) का संकेत हो सकता है. इसके अलावा थायराइड (Thyroid) जैसी समस्याओं के कारण भी पसीना निकल सकता है.
2. तनाव और चिंता
3. नींद की कमी
अगर आप रात-रातभर जागते हैं या किसी वजह से आप सो नहीं पा रहे हैं तो भी ज्यादा पसीना निकल सकता है. दरअसल, नींद की कमी के कारण शरीर का तापमान बढ़ जाता है, जिससे पसीना निकलने की समस्या होती है.
4. लो ब्लड शुगर
लो ब्लड शुगर की समस्या में भी शरीर से खूब पसीना निकलता है. ब्लड शुगर लेवल कम होने से रात में शरीर से ज्यादा पसीना निकलने का कारण एड्रेनालाईन हार्मोन रिलीज होना है, क्योंकि इससे पसीने की ग्रंथियां काफी एक्टिव हो जाती हैं.
5. कैंसर जैसी बीमारियों में
रात में पसीना आने को कैसे रोंके
1. आरामदायक नींद के लिए अपने बेडरूम को शांत और ठंडा रखें.
2. तनाव कम करने के लिए योग, ध्यान और एक्सरसाइज करें.
3. पर्याप्त पानी पीने से शरीर का तापमान नियंत्रित रहता है.
4. नियमित तौर पर सेहत कीय जांच कराएं और अपने डॉक्टर से सलाह लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Published at : 21 Oct 2024 06:59 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
7 दिन में 90 विमानों को उड़ाने की धमकी ‘गीदड़ भभकी’? पढ़ें वो किस्सा जब खालिस्तान ने सच में उड़ा दिया था एयर इंडिया का प्लेन!
हरियाणा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन में बिखराव! AAP-शिवसेना UBT के बाद RJD ने भी कांग्रेस को दिखाई ‘आंखें’
टेंपल ज्वलेरी…माथे पर बिंदी, देवोलीना ने बंगाली लुक में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
बाबर, शाहीन और नसीम शाह की होगी वापसी, दो नए चेहरे भी होंगे शामिल; आए 4 बड़े अपडेट
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
विनोद कुमार सिंहरिटा. IRS ऑफिसर