होमन्यूज़इंडियाक्या मैं मुर्गी का बच्चा हूं? नवनीत राणा के बयान पर अब ओवैसी बोले- दिल्ली वाले पापा से पूछकर बताओ
क्या मैं मुर्गी का बच्चा हूं? नवनीत राणा के बयान पर अब ओवैसी बोले- दिल्ली वाले पापा से पूछकर बताओ
Navneet Rana Statement Row: नवनीत राणा के 15 सेकेंड वाले बयान को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा कि अकबरुद्दीन तोप है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 10 May 2024 08:37 AM (IST)
असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो) ( Image Source :PTI )
Asaduddin Owaisi On Navneet Rana: अमरावती से सांसद नवनीत राणा के 15 सेकेंड वाले बयान को लेकर विवाद जारी है. इस बीच ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने नवनीत राणा की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि बताओ कि कहां आना है.
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ” ये लोग 15 सेकेंड की बात कहते हैं. क्या मैं मुर्गी का बच्चा हूं? बताओ न कि किधर आना है? अपने दिल्ली वाले पापा से पूछकर बताओ. बताओ न ऑफिस में आना है कि घर आना है. छोटे (अकबरुद्दीन ओवैसी) को समझाने वाला सिर्फ असदुद्दीन ओवैसी ही है वो किसी के बाप को नहीं सुनने वाला. छोटा तोप है और सलार का बेटा है. छोटे को रोका हुआ है. हम लोग अभी खाली टाइमिंग कर रहे हैं और सिंगल ले रहे हैं. टी-20 शुरू हो गया तो फिर तुम्हारा क्या होगा.”
असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा?
असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि कोई भी कुछ भी बोलकर जा रहा है. क्या पुलिस नहीं है? एआईएमआईएम ने असदुद्दीन ओवैसी के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”तुमको मालूम क्या है? छोटा तोप, सलार का बेटा है, बहुत मुश्किल से समझाकर बिठाना पड़ता है उनको, किसी के बाप की भी सुनने वाला नहीं है वो.”
Chhote karne walo!!! tumko maloom chhota kya hai? Top hai wo, Salar ka beta hai, bahut mushkil se samjhaa ke baithana padta unko, kisi ke baap ka bhi sunne wala nahi hai wo – Barrister @AsadOwaisi#AIMIM #AsaduddinOwaisi #LokSabhaElections2024 #BJP #NavneetRana #Hyderabad #India pic.twitter.com/RYbwWNCv09
— AIMIM (@aimim_national) May 9, 2024
नवनीत राणा ने क्या कहा?
नवनीत राणा ने असदुद्दीन ओवैसी और उनके छोटे भाई अकबरुद्दीन को लेकर एक विवादित बयान देते हुए कहा था कि अगर हैदराबाद में 15 सेकेंड के लिए पुलिस हटी तो पता भी नहीं चलेगा कि दोनों भाई कहां गए.
Published at : 10 May 2024 08:34 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
आंधी-बारिश गिराएगी पारा, पड़ेंगे ओले, उठेगा धूल का गुबार! एक क्लिक में जानें देशभर के मौसम का अपडेट
PoK की जनता बेहाल! इधर 11 मई को बड़े मार्च का ऐलान, उधर चीनियों की सुरक्षा के लिए जवान तैनात
खत्म हुआ इंतजार, जारी हुई गुजरात बोर्ड 10वीं के नतीजे रिलीज होने की तारीख, नोट कर लें डेट और टाइम
किआ ने सिरोस नेमप्लेट के लिए फाइल किया ट्रेडमार्क, ला सकती है माइक्रो एसयूवी
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
राजेश कुमार