Tuesday, February 25, 2025
Tuesday, February 25, 2025
Home देश क्या पिता शत्रुघ्न सिन्हा की तरह राजनीति में आएंगी सोनाक्षी सिन्हा?

क्या पिता शत्रुघ्न सिन्हा की तरह राजनीति में आएंगी सोनाक्षी सिन्हा?

by
0 comment

‘मैं सोचती हूं मैं इसे पूरा करने में सक्षम…’ राजनीति में आने को लेकर बोलीं सोनाक्षी सिन्हा, बताया आगे का प्लान

HeeraMandi Star sonakshi sinha on politics: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी हालिया रिलीज संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरमंडी: द डायमंड बाजार’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस सीरीज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और एक्ट्रेस के अभिनय को सराह रहे हैं. सीरीज में सोनाक्षी को फरीदन की भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है और उनके हाव- भाव दर्शकों को काफी इंप्रेसिव लग रहे हैं. सोनाक्षी ने धीरे- धीरे ही सही लेकिन कुछ सालों में अलग- अलग भूमिकाओं के साथ एक एक अभिनेत्री के तौर पर इंडस्ट्री में अपनी स्थिति काफी स्ट्रांग की है. इसी बीच उन्होंने पूचे जाने पर राजनीति पर भी अपने विचार व्यक्त किए हैं.

01

Sonakshi Sinha age (1)-2024-05-7b5b8ebbbd31c98b84a9fcf38174636e

सोनाक्षी सिन्हा के पिता अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा भी बॉलीवुड के एक प्रसिद्ध सदस्य हैं जो कि एक राजनीतिज्ञ भी हैं. ऐसे में क्या हीरामंडी एक्ट्रेस की भी राजनेता बनने की ख्वाहिश है? यह पूछे जाने पर सोनाक्षी ने खुलकर बातचीत की है और बताया भी कि वे पॉलिटिक्स में आएंगी कि नहीं.

02

Sonakshi Sinha on politics (1)-2024-05-da7f8ebb464142cebc6e723a5ff86160

हाल के सालों में अभिनेत्री ने कई भूमिकाएं निभाई हैं जिससे उन्होंने एक होनहार हीरोइन के रूप में खुद को स्थापित कर लिया है. हाल ही में राज शमानी के साथ बातचीत के दौरान, जब सोनाक्षी सिन्हा से पूछा गया कि क्या वो राजनीति में कदम रखना चाहेंगी, तो अभिनेत्री ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘नहीं, फिर वहां भी तुम नेपोटिज्म नेपोटिज्म करोगे.’

03

Sonakshi Sinha on politics-2024-05-4c55f076fff4a7a37937c3a64e8e7d3d

अभिनेत्री ने आगे कहा कि अपने पिता के अपोजिट, जिन्हें वो लोगों के बीच रहने वाला व्यक्ति बताती थीं, जबकि वो खुद एक प्राइवेट पर्सन मानती हैं. आगे वो ये भी एसेप्ट करती हैं कि उनमें एक राजनेता के लिए जरूरी गुणों की कमी है. वो इस बात पर जोर देती हैं कि लोगों से अपील करने के लिए व्यक्ति को बहुत सुलभ और पारदर्शी होना चाहिए.

04

Sonakshi Sinha-2024-05-d3295514fb03366f62f9104602fe76b9

सोनाक्षी ने कहा, ‘सभी चुटकुलों को छोड़कर, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा करूंगी क्योंकि मैंने अपने पिता को ऐसा करते देखा है, मुझे नहीं लगता कि मुझमें इसके लिए योग्यता है. मेरे पिताजी बहुत ही लोगों के बीच रहने वाले व्यक्ति हैं. मैं एक बहुत ही प्राइवेट पर्सन हूं और राजनीति में आने के लिए आपको लोगों का व्यक्ति बनना होगा. आपको उनके लिए मौजूद रहना होगा और यह देश के हर हिस्से से कोई भी अजनबी हो सकता है और मैंने अपने पिता को ऐसा करते देखा है, इसलिए मैं ऐसा मत सोचो कि मुझमें वो बात है.’

05

Sonakshi Sinha age-2024-05-fcbd5db09750a3fd5989a427ad0d6a10

सोनाक्षी सिन्हा आगे राजनेता बनने के लिए ‘बुनियादी’ और ‘पहला कदम’ के बीच अंतर बताते हुए कहती हैं कि ‘वो बहुत कम करीबी लोगों के लिए ‘पूरी तरह से खुली’ हैं. उन्होंने आगे कहा कि राजनेता बनने के लिए, किसी को लोगों के मुद्दों को ‘अपील’ करना, ‘समझना’ और उन्हें अपने मुद्दों के रूप में लेना होगा. इसलिए वो सोचती है कि वो इसे पूरा करने में सक्षम नहीं है.’

06

Sonakshi Sinha will join politics-2024-05-1a80a142bfc3b8d5da12f1497187eea6

आगे सोनाक्षी ने यह कहते हुए निष्कर्ष निकाला, ‘तो, कोई मतलब नहीं है, सिर्फ इसके लिए किसी चीज में शामिल होने का कोई मतलब नहीं है.’ अभिनेत्री की ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ 01 मई को नेटफिल्क्स पर रिलीज हुई थी.

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.