Last Updated:
Delhi Politics: दिल्ली चुनाव में इस बार बीजेपी अरविंद केजरीवाल को घेरने के लिए बड़ा प्लान तैयार किया है. भारतीय जनता पार्टी पूर्वांचली और झुग्गी वोटरों को साधने के लिए इस बार बिहार के सीएम नीतीश कुमार और एलजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान…और पढ़ें
नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बिहार के सीएम नीतीश कुमार प्रचार करेंगे या नहीं इस पर तो फिलहाल कोई फैसला नहीं हुआ है. लेकिन, इतना जरूर है कि इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी नीतीश कुमार को नाराज नहीं करना चाहती है. शायद यही कारण है कि पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अभी तक 11 सीटों पर कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान नहीं किया है. बीजेपी इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को घेरने के लिए हर वह तरकीब अपना रही है, जिससे अरविंद केजरीवाल को हराया जा सके. खासकर, बीजेपी बिहारी वोटर्स को साधने के लिए इस बार जेडीयू और एलजेपी को भी कुछ सीटें देने जा रही है.
जेडीयू और एलजेपी (रामविलास) दोनों दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती है. क्योंकि दोनों एनडीए में है ऐसे में मजबूरी है कि वह बीजेपी के खिलाफ कैसे मैदान में उतरे? जेडीयू और एलजेपी नेताओं की लगातार मांग पर अब बीजेपी ने दोनों पार्टियों के लिए दो से तीन छोड़ने का मन बना लिया है. ऐसे में अगर बीजेपी के साथ जेडीयू और एलजेपी चुनाव लड़ती है तो हो सकता है नीतीश कुमार दिल्ली में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करें.
नीतीश कुमार करेंगे दल्ली में प्रचार?
बीजेपी सूत्रों की मानें तो बिहार के सीएम नीतीश कुमार और जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा से दिल्ली में सीटों को लेकर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से बात कर रहे हैं. एलजेपी रामविलास के नेता चिराग पासवान को भी बीजेपी यमुना पार की एक सीट देने जा रही है. बीजेपी ने अबतक तीन लिस्ट जारी की है. लेकिन, उन सीटों पर अभी तक प्रत्याशियों का ऐलान नहीं हुआ है, जिन सीटों पर जेडीयू और एलजेपी रामविलास का दावा है.
क्या चिराग पासवान भी उतरेंगे बीजेपी के पक्ष में?
दिल्ली में बीजेपी ने तीन लिस्ट जारी की है, जिसमें 59 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है. बीजेपी अभी भी 11 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया है. इसकी बड़ी वजह है कि पूर्वांचली बहुल सीटों पर जेडीयू और एलजेपी जैसी पार्टियों का दावा. कहा जा रहा है कि अगले 48 घंटे में बीजेपी चौथी लिस्ट जारी कर सकती है. इस लिस्ट में जेडीयू को एक या दो सीटें और एलजेपी को भी एक सीट देने की बात हो रही है.
इन सीटों पर जेडीयू-एलजेपी लड़ेगी चुनाव?
बीजेपी इसी बहाने बिहारी वोटर्स को साधने के लिए नीतीश कुमार को एनडीए का स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह भी दे सकती है. दिल्ली बीजेपी नेता की मानें तो कितनी सीटों पर जेडीयू और एलजेपी चुनाव लड़ेगी यह केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा. जेडीयू चार सीट और एलजेपी दो सीट मांग रही है. जबकि, बीजेपी आलाकमान जेडीयू को दो और एलजेपी को एक सीट देने के लिए राजी हो गई है. एनसीपी अजित पवार गुट भी दिल्ली में एक-दो सीट दे सकती है.
बता दें कि बुराड़ी, संगम बिहार और नॉर्थ ईस्ट की एक सीट बीजेपी अपने सहयोगी दलों को दे सकती है. 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू 2 विधानसभा सीटों बुराड़ी और संगम विहार पर लड़ी थी. जबकि, एलजेपी सीमापुरी से चुनाव लड़ी थी.
Location :
Delhi Cantonment,New Delhi,Delhi
First Published :
January 14, 2025, 18:14 IST