क्या नायडू, नीतीश से हुई बात, दिल्ली पहुंचे शरद पवार ने ये दिया जवाब
क्या नायडू, नीतीश से हुई बात, दिल्ली पहुंचे शरद पवार ने ये दिया जवाब
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के नतीजों के सामने आने के बाद दिल्ली पहुंचे शरद पवार ने टीडीपी लीडर चंद्रबाबू नायडू और बिहार के सीएम नीतीश कुमार से बातचीत होने से एक बार फिर से साफ इनकार किया है. पवार ने कहा कि अभी हमारी बातचीत किसी से नहीं हुई है. खरगे साहब का फोन आया. सरकार बनाने की बात हो या कोई और बात हो, अभी इस पर कोई बात नहीं हुई है. शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में मोदी को लेकर नाराजगी बहुत थी. लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कई हलकों में ऐसी चर्चा है कि कांग्रेस अपनी अगुवाई में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की सरकार बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. इसके तहत नीतीश कुमार को डिप्टी पीएम बनाने की पेशकश की गई है.
पिछले साल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में टूट के बावजूद वरिष्ठ नेता शरद पवार ने महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में मोर्चे पर कमान संभाली और पार्टी को आठ सीटों पर जीत दिलाते हुए राज्य की राजनीति में अपने कद को और ऊंचा किया. उनकी अगुवाई वाली राकांपा ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) के साझेदारों के साथ बनी सहमति के तहत राज्य में 10 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उनमें से आठ पर जीत हासिल की.
चुनावी लड़ाई के धुरंधर 83 साल के नेता शरद पवार राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी विरोधी गठबंधन के रचनाकारों में से एक हैं और राज्य में महा विकास आघाडी (एमवीए) के प्रमुख रणनीतिकार हैं. लोकसभा चुनाव में अपने प्रदर्शन से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) को राज्य में एक नया जीवनदान मिल गया है, जहां अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावी राजनीति में 50 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री ने नए चुनाव चिह्न ‘तुरही बजाता आदमी’ पर अपनी पार्टी राकांपा (एसपी) के प्रचार अभियान की अगुवाई की, रणनीतिक बैठकें कीं और लोकसभा चुनावों के लिए सावधानीपूर्वक उम्मीदवारों का चयन किया.
Tags: Chandrababu Naidu, CM Nitish Kumar, Lok Sabha Election Result, NCP chief Sharad Pawar, Sharad pawar
FIRST PUBLISHED :
June 5, 2024, 13:13 IST