नई दिल्ली. यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे जनता दल (सेक्युलर) के निलंबित नेता प्रज्वल रेवन्ना संभवतः इस हफ्ते जर्मनी से भारत लौटेंगे. कर्नाटक के अधिकारियों के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना 3-4 मई की रात को भारत आ सकते हैं. यह घटनाक्रम मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा प्रज्वल रेवन्ना को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए समन जारी करने के एक दिन बाद आया है. जांच एजेंसी ने रेवन्ना के पिता और होलेनरासीपुर सीट से विधायक एचडी रेवन्ना को भी तलब किया. ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले एसआईटी ने कहा था कि समन के बाद जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं होने पर रेवन्ना को ‘भगोड़ा’ घोषित किया जाएगा.
प्रज्वल रेवन्ना को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब पिछले हफ्ते कर्नाटक के हसन जिले में उनसे जुड़े अश्लील वीडियो की एक सीरिज प्रसारित होने लगी. वीडियो में कथित तौर पर 33 वर्षीय नेता को कई महिलाओं के साथ यौन कृत्यों को दिखाया गया, जिससे दुर्व्यवहार और हमले के आरोप लगे. प्रारंभिक जांच के दौरान, अधिकारियों को एक पेन ड्राइव मिली जिसमें 2,976 अश्लील वीडियो थे. जो बेंगलुरु और हसन में रेवन्ना के आवासों पर एक मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किए गए थे. इसके बाद शिकायत के आधार पर रेवन्ना और उनके पिता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354ए (यौन उत्पीड़न), 354डी (पीछा करना), 506 (आपराधिक धमकी), और 509 (एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई.
रेवन्ना लोकसभा उम्मीदवार
यह मामला 2019 और 2022 के बीच रेवन्ना के निवास पर काम करने वाली एक महिला द्वारा दायर किया गया. महिला ने आरोप लगाया कि जब तक वह उनके घर पर काम करती थी, तब तक उसका यौन शोषण किया गया था. इस बीच राज्य में लोकसभा चुनाव के एक दिन बाद रेवन्ना 27 अप्रैल को देश छोड़कर जर्मनी के लिए रवाना हो गए. उनके पिता एचडी रेवन्ना ने मीडिया से कहा कि अगर उनके बेटे को जांच के लिए बुलाया जाएगा तो वह वापस आ जाएगा.
जद (एस) ने प्रज्वल रेवन्ना को निलंबित किया
आरोपों के बावजूद भारतीय जनता पार्टी-जद(एस) गठबंधन ने रेवन्ना को हासन से अपने लोकसभा उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा था. हालांकि विवाद बढ़ने पर जद (एस) ने मंगलवार को रेवन्ना को निलंबित कर दिया और यौन शोषण के आरोपों पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया. जद (एस) कोर कमेटी के अध्यक्ष जीटी देवेगौड़ा ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि हमने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को एसआईटी जांच पूरी होने तक उन्हें पार्टी से निलंबित करने की सिफारिश करने का फैसला किया है.
.
Tags: Karnataka, Karnataka News, Sexual Abuse, Sexual Harassment
FIRST PUBLISHED :
May 1, 2024, 16:06 IST