हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाक्या कांग्रेस के मौन से जागेगा राहुल गांधी पर ‘इंडिया’ का भरोसा? नेतृत्व पर ममता बनर्जी को मिला लालू-शरद-उद्धव का साथ
क्या कांग्रेस के मौन से जागेगा राहुल गांधी पर ‘इंडिया’ का भरोसा? नेतृत्व पर ममता बनर्जी को मिला लालू-शरद-उद्धव का साथ
India Alliance Leadership: INDIA गठबंधन के नेतृत्व को लेकर जारी घमासान के बीच राहुल गांधी ने कांग्रेस सांसदों से कहा कि सहयोगी दलों के नेताओं के बयान पर टिप्पणी से परहेज करें.
By : पीटीआई- भाषा | Edited By: Gautam Singh | Updated at : 10 Dec 2024 10:07 PM (IST)
INDIA गठबंधन के नेतृत्व करने की ममता ने जताई इच्छा (फाइल फोटो)
India Alliance Leadership: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने ‘INDIA’ गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा जताई है. इस घोषणा के बाद विपक्षी दलों के बीच चर्चा तेज हो गई है. उद्धव ठाकरे, शरद पवार से लेकर लालू प्रसाद यादव ने भी ममता को समर्थन दिया है. इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार (10 दिसंबर, 2024) को अपनी पार्टी के सांसदों को इस मामले पर टीका-टिप्पणी से बचने का निर्देश दिया है.
राहुल गांधी ने कांग्रेस सांसदों से कहा कि वे ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों के नेताओं के बयानों पर टिप्पणी करने से परहेज करें, क्योंकि अगर कोई मुद्दा है तो उसे पार्टी नेतृत्व देखेगा. सूत्रों के अनुसार, पार्टी के लोकसभा सदस्यों के साथ बैठक में राहुल गांधी ने यह भी कहा कि सांसदों को जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाते रहने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के भीतर ही नेतृत्व को लेकर कुछ नेताओं ने बयान दिए हैं.
लालू यादव ने क्या कहा?
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि ममता बनर्जी को नेतृत्व मिलना चाहिए. कांग्रेस के विरोध का मतलब नहीं बनता है. शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने संकेत दिया कि उनकी पार्टी इस बात पर चर्चा करने के लिए तैयार है कि क्या कांग्रेस के बाहर किसी को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का नेतृत्व करना चाहिए. इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं ने भी अपनी नेता ममता बनर्जी को विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व देने की पैरवी की थी.
ममता ने इंडिया गठबंधन के नेतृत्व की जताई थी इच्छा
हाल ही में ममता बनर्जी ने विपक्षी गठबंधन इंडिया का नेतृत्व करने की इच्छा जाहिर की थी. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, “अगर उन्हें मौका मिले तो वह पश्चिम बंगाल के साथ-साथ गठबंधन की कमान संभालने को तैयार हैं.” ममता के इस बयान के बाद ‘INDIA’ गठबंधन में नेतृत्व के सवाल को केंद्र में ला दिया है. शरद पवार और लालू यादव का समर्थन मिलने से ममता की स्थिति और मजबूत हो गई है, लेकिन कांग्रेस का मौन और वाम दलों की असहमति से नेतृत्व का मुद्दा अभी भी जटिल बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: क्या राज्यसभा के सभापति को पद से हटा पाएगा विपक्ष, जानिए क्या है उपराष्ट्रपति को हटाने की प्रक्रिया
Published at : 10 Dec 2024 09:58 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली-NCR और यूपी में कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड? वेस्टर्न डिस्टरबेंस से इन राज्यों में बारिश के आसार, जानें देश के मौसम का हाल
दिल्ली: AAP से टिकट कटने पर सीलमपुर के विधायक अब्दुल रहमान ने पार्टी से दिया इस्तीफा, चिट्ठी में क्या कहा?
डीपनेक पहन अवनीत कौर ने मचाई सनसनी, एक-एक तस्वीर पर रुकीं फैंस की नजर
टेस्ट मैच में टी20 जैसी बैटिंग, अभिषेक शर्मा ने 272 के स्ट्राइक रेट से खेलकर उड़ाया गर्दा
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शशांक देव सुधी, एडवोकेटवकील