हिंदी न्यूज़चुनाव 2024कौन होगा महायुति से मुख्यमंत्री का चेहरा? अमित शाह ने किया बड़ा खुलासा, बोले- ‘अभी CM शिंदे, बाद में…’
कौन होगा महायुति से मुख्यमंत्री का चेहरा? अमित शाह ने किया बड़ा खुलासा, बोले- ‘अभी CM शिंदे, बाद में…’
Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इसी बीच गृहमंत्री अमित शाह ने महायुती के मुख्यमंत्री चहेरे को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Updated at : 10 Nov 2024 01:02 PM (IST)
Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घंटी बज चुकी है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज महाराष्ट्र में भाजपा का घोषणापत्र जारी कर दिया. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले, मुंबई भाजपा प्रमुख आशीष शेलार और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल व पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे.
इस दौरान उनसे महाराष्ट्र में महायुति के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर भी सवाल किया गया था. जिसका हंसकर जवाब देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हम शरद पवार जी को कोई मौका नहीं देंगे.
अमित शाह ने बताया कौन होगा मुख्यमंत्री पद का चेहरा
मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर अमित शाह ने कहा, “अभी महाराष्ट्र में महायुती सरकार का नेतृत्व एकनाथ शिंदे कर रहे हैं. वो अभी मुख्यमंत्री हैं. चुनाव के बाद तीनों पार्टी एक साथ बैठेंगी और इस पर फैसला करेंगे. हम शरद पवार जी कोई भी मौका नहीं देंगे.”
उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना
उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा, “मैं उद्धव ठाकरे जी से पूछना चाहता हूं कि क्या वह कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से कह सकते हैं कि वह वीर सावरकर के लिए दो शब्द बोल दें? क्या कांग्रेस का कोई नेता बाला साहब ठाकरे जी के सम्मान में दो वाक्य बोल सकता है? अंतर्विरोध के बीच में अघाड़ी की सरकार बनाने का स्वप्न लेकर जो लोग निकले हैं, उन्हें महाराष्ट्र की जनता जान ले तो अच्छा होगा.”
‘हम हमारे संकल्पों को सिद्ध करते हैं’
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “अघाड़ी की सारी योजनाएं सत्ता के लालच में तुष्टिकरण की हैं, विचारधाराओं का अपमान करने वाली हैं और महाराष्ट्र की संस्कृति से छल करने वाली हैं. उन्होंने आगे कहा, “भाजपा के संकल्प पत्थर की लकीर होते हैं. केंद्र हो या राज्य, जब हमारी सरकार बनती है, तो हम हमारे संकल्पों को सिद्ध करते हैं.”
Published at : 10 Nov 2024 01:00 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2024 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘रील बनाने के चक्कर में…’, अभिनव अरोड़ा पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कह दी बड़ी बात
क्या बरौनी स्टेशन पर शंटमैन की मौत साजिश से हुई? रेलवे की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
कपिल शर्मा के शो में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी? छीनी अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी, मचा हंगामा!
विराट कोहली ने 361 दिन से और स्टीव स्मिथ ने 501 दिन से नहीं लगाया शतक
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
डा. फैयाज अहमद फैजीस्तंभकार