Amarwada By Poll: अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी राजा कमलेश शाह के खिलाफ आंचल कुंड धाम के दादा के पुत्र धीरन शाह इनवाती को प्रत्याशी बनाया है। धीरन शाह इनवाती राजनीतिक पृष्ठभूमि से तो नहीं आते हैं, लेकिन आचल कुंड दादा दरबार से जुड़े होने के कारण उनकी आदिवासी वोट बैंक में गहरी पैठ है।
बटकाखापा सोसाइटी में वह सेल्समैन थे, वहीं आज उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाकात की और उनका नाम AICC ने घोषित कर दिया गया। धीरन शाह के नाम का ऐलान होते ही एक बार फिर से छिंदवाड़ा की राजनीति गर्म हो गई। दरअसल धीरन शाह इनवाती के चुनाव मैदान में आने के बाद कमलेश शाह के लिए विधानसभा चुनाव जीतना काफी संघर्षपूर्ण समझा जा सकता है, क्योंकि आदिवासी वोट बैंक सीधे तौर पर आंचल कुंड धाम से जुड़ा हुआ है। वहीं आंचल कुंड धाम के पंडा के परिवार से धीरेंद्र आते हैं, ऐसे में समझा जा सकता है कि किस तरह से चुनाव काफी चुनौती पूर्ण रह सकता है।
जीतू पटवारी और उमंग सिंगार नामांकन रैली में होंगे शामिल
गौरतलब हो कि धीरेंद्र 20 तारीख को अपना नामांकन दाखिल करेंगे, जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार भी मौजूद रहेंगे। दोनों बड़े नेताओं के साथ नामांकन फार्म दाखिल होगा जिसके बाद यहां एक रैली भी निकाली जाएगी।