नई दिल्ली. विराट कोहली आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 500 रन बनाने वाले पहले बैटर बन गए हैं. किंग कोहली ने यह उपलब्धि गुजरात टाइटंस के खिलाफ 70 रन की पारी खेलकर अपने नाम की. विराट कोहली ( Virat Kohli) ने अपनी इस पारी के दौरान कई और रिकॉर्ड अपने नाम किए. विराट कोहली ने आईपीएल इतिहास में सातवीं बार 500 से अधिक रन बनाए हैं.
आईपीएल 2024 में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और गुजरात टाइटंस (Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans) के बीच मुकाबला हुआ. गुजरात टाइटंस ने पहले बैटिंग करते हुए 200 रन बनाए. बेंगलुरू ने इसका तगड़ा जवाब दिया और 16 ओवर में ही मैच जीत लिया. विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मुकाबले में 44 गेंद पर 70 रन की नाबाद पारी खेली. किंग कोहली मैच जिताकर ही मैदान से लौटे.
विराट कोहली के आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अब पूरे 500 रन हो गए हैं. उन्होंने 10 पारियों में 71.42 की औसत और 147.49 की स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए हैं. कोहली ने 10 मैचों में एक शतक और 4 अर्धशतक बनाए हैं.
ऑरेंज कैप (IPL Orange Cap) की रेस में विराट कोहली ने अपनी बादशाहत बरकरार रखी है. गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन (418) इस रेस में दूसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली और साई सुदर्शन के बीच 82 रन का अंतर है, जो किंग के दबदबे का सबूत है. ऑरेंज कैप की इस लिस्ट में संजू सैमसन (385) तीसरे नंबर पर हैं.
केएल राहुल (378) और ऋषभ पंत (371) ऑरेंज कैप की लिस्ट में क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर हैं. टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में चुने जाने के दावेदार शुभमन गिल (320), यशस्वी जायसवाल ऑरेंज कैप की लिस्ट में काफी पीछे हैं. रोहित शर्मा (311) भी आईपीएल 2024 में रन बनाने के मामले में विराट कोहली के आसपास भी नहीं हैं.
.
Tags: IPL, IPL 2024, Orange Cap, Rcb, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED :
April 28, 2024, 19:50 IST