हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाकोलकाता रेप केस: न्याय के लिए 15 KM लंबी मानव श्रंखला, हजारों लोग हुए शामिल
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दुष्कर्म और हत्या मामले में न्याय की मांग करते हुए हजारों लोगों ने कोलकाता से लेकर उत्तर 24 परगना तक एक मानव श्रंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया.
By : मनोज्ञा लोईवाल, एबीपी न्यूज | Edited By: Vikas Kumar | Updated at : 08 Sep 2024 11:02 PM (IST)
कोलकाता में विरोध प्रदर्शन
Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर से हुई दरिंदगी की घटना के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है. लोग विरोध प्रदर्शन करते हुए मांग कर रहे हैं कि जितनी जल्दी संभव हो दोषियों को फांसी की सजा दी जाए. भारतीय जनता पार्टी के नेता भी लगातार इस मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
इसी क्रम में रविवार (08 सितंबर) को एकबार फिर लोगों ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया. कोलकाता से लेकर उत्तर 24 परगना तक लोगों ने एक मानव श्रृंखला (Human Chain) बनाई. रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 किलोमीटर लंबी इस मानव श्रंखला में हजारों लोग शामिल हुए. आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पास श्याम बाजार से लेकर सोदपुर यानी कि पीड़िता के घर तक ये मानव श्रंखला बनाई गई. हजारों लोग इस दौरान न्याय की मांग कर रहे थे. कई लोगों के हाथों में तख्तियां भी थीं जिन पर लिखा था- ‘We Want Justice’
#WATCH कोलकाता, पश्चिम बंगाल: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की घटना पर आम लोगों ने विरोध मार्च निकाला। pic.twitter.com/zBD0tEzAmw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2024
निकाला था दो किलोमीटर लंबा जुलूस
इससे पहले ‘वेस्ट बंगाल सर्विस डॉक्टर्स फोरम’ के सदस्यों ने एक सरकारी अस्पताल में महिला डॉक्टर से कथित बलात्कार और हत्या के खिलाफ जारी प्रदर्शन के तहत सियालदह स्टेशन से राजभवन तक रैली निकाली थी. डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ सहित लगभग 200 कार्यकर्ताओं ने दो किलोमीटर लंबे जुलूस में हिस्सा लिया और इस मामले में राज्यपाल सी वी आनंद बोस से हस्तक्षेप की मांग की.
प्रदर्शन में शामिल नर्स सीमा दास ने कहा, ‘इतने दिन बीत गए हैं, लेकिन इस जघन्य घटना की जांच में कोई प्रगति नहीं हुई है.’ राजभवन के पास रैली रोक दिए जाने और राजभवन के चारों ओर निषेधाज्ञा लागू होने के चलते पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ज्ञापन सौंपने के लिए अंदर गया. हालांकि, राज्यपाल के मौजूद न होने के कारण उनके कार्यालय ने ज्ञापन स्वीकार कर लिया. फोरम के प्रवक्ता ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे आने की पूर्व सूचना के बावजूद राज्यपाल नहीं आए. पूरा राज्य और देश चाहता है कि दोषियों की पहचान की जाए और उन्हें दंडित किया जाए. राज्य के संवैधानिक प्रमुख के रूप में हम चाहते हैं कि राज्यपाल जांच में तेजी के लिए अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करें.’
ये भी पढ़ें: मणिपुर में हिंसा के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा, तैनात किए गए एंटी ड्रोन सिस्टम, हालातों पर क्या बोले अधिकारी
Published at : 08 Sep 2024 11:02 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘कोलकाता पुलिस कमिश्नर को हटाएं, इमरजेंसी कैबिनेट बैठक बुलाएं’, बंगाल के राज्यपाल का CM ममता को आदेश
‘मुसलमानों में कुछ ही लोग हैं जो…’, पटना पहुंचे वरिष्ठ संघ प्रचारक ने जाति धर्म पर खुलकर की बात
इस दिग्गज एक्ट्रेस के दीवाने थे अक्षय कुमार, कमरे में लगाकर रखते थे उनके पोस्टर
क्या कार चलाते-चलाते पी सकते हैं सिगरेट, इसके लिए कितनी मिलती है सजा?
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अवनीश पी. एन. शर्मा, ICCRसलाहकार सदस्य