हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाकोलकाता रेप कांड पर संग्राम: ममता सरकार ने SC को बताया- डॉक्टरों की हड़ताल लील गई 23 की जान
Kolkata Rape and Murder Case: सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने सोमवार (नौ सितंबर, 2024) को हफ्ते भर के लिए मामले की सुनवाई को टाल दिया. केस की अगली हियरिंग अब मंगलवार (17 सितंबर, 2024) को होगी.
By : निपुण सहगल | Updated at : 09 Sep 2024 12:36 PM (IST)
कोलकाता रेप कांड पर संग्राम: ममता सरकार ने SC को बताया- डॉक्टरों की हड़ताल लील गई 23 की जान
Kolkata Rape and Murder Case: पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि कोलकाता रेप कांड को लेकर होने वाली डॉक्टरों की हड़ताल के चलते 23 लोगों की जान चली गई. सोमवार (नौ सितंबर, 2024) को यह जानकारी कोलकाता रेप और हत्याकांड से जुड़ी याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में सीनियर एडवोकेट कपिल सिप्पल की ओर से देश की सबसे बड़ी अदालत को दी गई. उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार ने मामले में स्टेटस रिपोर्ट फाइल की है और बताया कि जिस वक्त डॉक्टर्स काम नहीं कर रहे (वे प्रोटेस्ट के दौरान हड़ताल पर) थे, उस वक्त 23 लोगों (मरीजों के संदर्भ में) की जान चली गई थी.
सुनवाई के दौरान केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से सॉलिसिटर जनरल (एसजी) तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि जांच एजेंसी ने फॉरेंसिक नमूने एम्स भेजने का फैसला किया है. अदालत ने इसके बाद सीबीआई को जांच पर नई स्थिति रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया और पश्चिम बंगाल सरकार के गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी व सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी को निर्देश दिया कि अर्द्धसैनिक बल की तीनों कंपनियों को आवास की सुविधा मुहैया की जाए. सीआईएसएफ के लिए जरूरी सभी सुरक्षा संसाधन उसे आज ही दिए जाएं.
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को 17 सितंबर, 2024 तक जांच पर नई स्थिति रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है और मामले की अगली सुनवाई अब उसी दिन होगी. आइए, जानते हैं कि कोर्टरूम में सुनवाई के दौरान क्या कुछ हुआ?:
कपिल सिब्बल- डाक्टरों की हड़ताल जारी है
CBI के लिए पेश सॉलिसिटर जनरल- हमें बंगाल सरकार की रिपोर्ट की कॉपी नहीं मिली
कपिल सिब्बल- हमने रिपोर्ट कोर्ट को दी है
CJI डीवाई चंद्रचूड़- चलिए, इसके बजाय फिलहाल हम यह देखते हैं कि जांच की क्या स्थिति है
कपिल सिब्बल ने कोर्ट को जानकारी दी कि 23 लोगों की मौत हो गई है
CJI डीवाई चंद्रचूड़- प्रिंसिपल के घर और कॉलेज में कितनी दूरी है?
सॉलिसीटर जनरल- लगभग 15-20 मिनट की
CJI डीवाई चंद्रचूड़- अप्राकृतिक मौत की रिपोर्ट दर्ज होने का समय क्या है?
कपिल सिब्बल- रिपोर्ट दोपहर 2.55 पर दर्ज हुई और डेथ सर्टिफिकेट 1.47 पर जारी हुआ
सॉलिसिटर जनरल- हमने एक चार्ट सौंपा है, उसे देखिए। वह हम सब की बेटी थी।
CJI डीवाई चंद्रचूड़- वह डायरी एंट्री कौन से है, जो बाद में UD (अननेचुरल डेथ) में तब्दील हुई
कपिल सिब्बल- डायरी एंट्री 565, एंट्री 2.55 की है
सॉलिसिटर जनरल ने इसे गलत बताया, कहा- एंट्री 565 सिर्फ मेडिकल रिपोर्ट है. GD दोपहर 3.30 की है. UD रात 11.30 की
कपिल सिब्बल- 4.10 से 4.40 के बीच मजिस्ट्रेट ने घटनास्थल का मुआयना किया
CJI डीवाई चंद्रचूड़- सर्च और सीजर कब हुआ?
सॉलिसिटर जनरल- महिला कर्मियों को भी दूर से आना पड़ रहा है. मेटल डिटेक्टर जैसे उपकरण रखने की भी जगह नहीं दी
कपिल सिब्बल- कुछ तकनीकी कमियों के चलते टुकड़ों में फुटेज दी गई है
कपिल सिब्बल- रात 8.30 से 10.45
CJI डीवाई चंद्रचूड़- क्या घटना के समय की CCTV फुटेज CBI को मिल गई है, जिसमें आरोपी सेमिनार रूम में जाते और आते दिख रहा है?
कपिल सिब्बल और सॉलिसीटर ने हां में जवाब दिया
CJI डीवाई चंद्रचूड़- क्या सर्च और सीजर की वीडियोग्राफी CBI को दी गई?
कपिल सिब्बल- हां
सॉलिसिटर जनरल- हमें सिर्फ 27 मिनट के फुटेज दिए, जबकि सर्च एंड सीजर 8.30 से 10.45 तक चला
सॉलिसिटर जनरल- लड़की का शव जब मिला, तब वह सेमी न्यूड अवस्था में थी. इन्होंने सीएफएसएल वेस्ट बंगाल को सैंपल भेजे. हम एम्स और दूसरे लैब को भेजेंगे
सॉलिसिटर जनरल- सैंपल जमा करने की प्रक्रिया भी संदिग्ध थी। इसलिए, हम दोबारा जांच करवा रहे हैं
CJI डीवाई चंद्रचूड़- हमने आपकी तरफ से प्रस्तावित जांच की दिशा को जाना. हम इस पर खुली अदालत में टिप्पणी नहीं करेंगे
CJI डीवाई चंद्रचूड़- हम एक सप्ताह के लिए सुनवाई टाल रहे हैं. आप नई स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करें
CJI डीवाई चंद्रचूड़- मंगलवार, 17 सितंबर को सुनवाई होगी
सॉलिसिटर जनरल- हम यह भी देखेंगे कि सैंपल किस तरह से जमा किए गए
CJI डीवाई चंद्रचूड़- हम CBI को जांच पर निर्देश नहीं देंगे. वह सभी पहलुओं को देखे
यह भी पढ़ेंः ‘ओपन कोर्ट में नहीं करेंगे टिप्पणी’, कोलकाता रेप कांड पर बोले CJI डीवाई चंद्रचूड़- CBI को…
Published at : 09 Sep 2024 12:08 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
सामने बैठे थे राहुल गांधी तभी अचानक मंच पर बैठे कांग्रेस नेता बोले- पप्पू…’
बर्थडे पर अक्षय कुमार ने ‘भूत बंगला’ की दिखाई पहली झलक, जानें- कब होगी सिनेमाघरों में रिलीज
दोनों पैर नहीं, फिर भी दौड़कर जीत लिया गोल्ड; इन पति-पत्नी की कहानी कर देगी इमोशनल
कोलकाता कांड पर RSS चीफ मोहन भागवत को आया गुस्सा, ममता बनर्जी बोले- ‘दोषियों को खोजकर…’
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अवनीश पी. एन. शर्मा, ICCRसलाहकार सदस्य