कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या के मामले में सनसनीखेज मोड़ आ गया है. सीबीआई से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, अब तक जब्त किए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से एक बड़ी साजिश के संकेत मिले हैं, जो इस बात की ओर भी इशारा करते हैं कि कहीं ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर की साजिश पहले से तो नहीं रची गई? जांच एजेंसी इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है, इसलिए इससे जुड़े लोगों के मोबाइल नेटवर्क खंगाले जा रहे हैं, जो अहम कड़ी साबित हो सकते हैं.
सीबीआई ने मंगलवार को सियालदह कोर्ट में दावा किया किया कि आरजी कर कॉलेज के एक्स प्रिंंसिपल संदीप घोष और ताला पुलिस स्टेशन के ओसी अभिजीत मंडल से और पूछताछ करने की जरूरत है. इनकी कॉल डिटेल्स खंगालने पर पता चला है कि जिस वक्त ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला, उसके बाद से संदीप घोष और अभिजीत के बीच मोबाइल पर सबसे ज्यादा बातचीत हुई थी. तीन दिनों में इन लोगों ने कई और संदिग्ध मोबाइल नंबरों पर कॉल किए हैं. लंबी-लंबी बातचीत हुई है. अभी ताला थाने से बरामद सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क की जांच होनी है.
सीबीआई के दावे पर जज के सवाल
सीबीआई के दावे पर जज ने पूछा, क्या ये बातचीत हत्या और रेप से संबंधित हैं? या फिर ये सबूत मिटाने की साजिश से जुड़ा है? इस पर सीबीआई ने जो जवाब दिया, वो हैरान करने वाला है. सीबीआई के वकील ने कोर्ट से कहा, हम सीधे तौर पर तो ये नहीं कह सकते कि दोनों रेप और हत्या से जुड़े हैं, लेकिन सीसीटीवी फुटेज से जो चीजें सामने आई हैं, उसके आधार पर ये जरूर कह सकते हैं कि संदीप घोष और अभिजीत से आगे पूछताछ करने की जरूरत है. हालांकि, वे रेप के बाद सबूत मिटाने की साजिश में सीधे तौर पर शामिल नहीं थे.
सीबीआई का चौंकाने वाला दावा
ताला पुलिस स्टेशन के ओसी अभिजीत मंडल की वकील ने कोर्ट में जमानत की अपील की. कहा-मुझे किस आधार पर गिरफ्तार किया गया? तीन दिनों में क्या किया? मैं इस मामले में इंक्वायरी ऑफिसर भी नहीं, सिर्फ एक सहयोगी था. जांच में शामिल सरकारी अधिकारी को एक प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार नहीं किया गया. हम हमेशा पूछताछ के लिए तैयार हैं, ऐसे में गिरफ्तार करना कितना जरूरी है? जवाब में सीबीआई के वकील ने कहा, इन 3 दिनों में कई और संदिग्ध मोबाइल नंबर मिले हैं. दोनों ने कई अन्य लोगों से फोन पर बात की है. वे पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं. अच्छे से जवाब नहीं दे रहे हैं. इसलिए 3 दिन की रिमांड चाहिए.
जज ने पूछा-हत्या और बलात्कार की साजिश?
इस पर जज ने सीबीआई से कहा, आप साजिश के बारे में बात कर रहे हैं. हत्या और बलात्कार की साजिश? या फिर सबूतों में हेराफेरी की गई है? यह एक गंभीर शिकायत है. क्या आपके पास ऐसी कोई जानकारी है जिससे यह समझा जा सके कि दोनों लोग ट्रेनी डॉक्टर के मर्डर और रेप में शामिल हैं? कुछ सबूत होने चाहिए. क्या आपको ऐसा कुछ मिला है? अगर आपके पास ऐसा कुछ है, तो सामने रखिए. सीबीआई ने इस पर कहा कि हो सकता है कि इस घटना से पहले कोई साजिश हुई हो. संदीप ने जानबूझकर एफआईआर दर्ज नहीं होने दी. हम इसकी गंभीरता समझते हैं. इसलिए पूछताछ करना जरूरी है.
Tags: CBI Probe, Doctor murder, Doctors strike, Kolkata News, West bengal
FIRST PUBLISHED :
September 17, 2024, 20:39 IST