Monday, February 24, 2025
Monday, February 24, 2025
Home राजस्थान कोटा में 600 साल पुराने स्मारक की छतरी गिराये जाने पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने जताया ऐतराज, तीन अधिकारी सस्पेंड

कोटा में 600 साल पुराने स्मारक की छतरी गिराये जाने पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने जताया ऐतराज, तीन अधिकारी सस्पेंड

by
0 comment

हिंदी न्यूज़राज्यराजस्थानकोटा में 600 साल पुराने स्मारक की छतरी गिराये जाने पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने जताया ऐतराज, तीन अधिकारी सस्पेंड

Kota Protest: कोटा में प्रस्तावित हवाई अड्डे के लिए बूंदी नरेश राव सूरजमल के 600 साल पुराने स्मारक को ध्वस्त करने पर तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.

By : पीटीआई- भाषा | Edited By: menkas | Updated at : 22 Sep 2024 10:43 PM (IST)

Rajasthan News: कोटा में प्रस्तावित हवाई अड्डे के लिए एक गांव में बूंदी नरेश राव सूरजमल के 600 साल पुराने स्मारक की छतरी को ध्वस्त किये जाने पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के ऐतराज जताए जाने के बाद तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. रविवार को एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई.

आदेश के मुताबिक, विषय की जांच के लिए तीन सदस्यीय एक समिति गठित की गई है. इस ध्वस्तीकरण से नाराज बूंदी राजपरिवार और स्थानीय लोगों ने सोमवार को प्रदर्शन का आह्वान किया है.

शेखावत ने इस घटना के बारे में ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बूंदी नरेश राव सूरजमल हाड़ा की छतरी को ध्वस्त करना एक दुखद और परेशान करने वाली घटना है. क्या केडीए (कोटा विकास प्राधिकरण) ने छतरी के ऐतिहासिक महत्व को जानते हुए भी यह कृत्य किया? इस संबंध में जांच और उचित कार्रवाई जरूरी है.’’

मंत्री ने कहा कि जन भावनाओं को सर्वोच्च महत्व देना चाहिए. यह स्मारक, पूर्ववर्ती बूंदी रियासत के नौवें शासक राव सूरजमल के सम्मान में बनाया गया था. स्मारक पड़ोसी बूंदी जिले के तुलसी गांव में स्थित है. शनिवार को कोटा विकास प्राधिकरण ने इसे ध्वस्त कर दिया था.

इस बीच, बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, बूंदी राजपरिवार के वंशवर्धन सिंह और करणी सेना तथा राजपूत समुदाय के सदस्यों ने स्मारक स्थल का रविवार को दौरा किया और केडीए की कार्रवाई की निंदा की.

कोटा कलेक्टर रवींद्र गोस्वामी, जो केडीए के अध्यक्ष भी हैं, ने उनसे फोन पर बात की. हालांकि, राजपूत समुदाय के प्रतिनिधियों और स्थानीय ग्रामीणों ने इस व्यवस्था से असहमति जताई और मांग की कि प्रस्तावित हवाई अड्डे का नाम राव सूरजमल के नाम पर रखा जाए और इसके प्रवेश द्वार पर उनकी प्रतिमा स्थापित की जाए.

करणी सेना के तत्वावधान में राजपूत समुदाय ने तोड़फोड़ के विरोध में सोमवार को बूंदी जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने का आह्वान किया है.

केडीए के सचिव द्वारा शनिवार रात जारी आदेश में, ऐतिहासिक छतरी को ढहाने में शामिल तहसीलदार प्रवीण कुमार, भूमि अभिलेख निरीक्षक मुरलीधर और एक पटवारी को ‘‘जन भावनाओं को ठेस पहुंचाने’’ और सरकारी कार्य में ‘‘लापरवाही’’ बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.

कोटा जिला कलेक्टर ने कोटा के उप संभागीय अधिकारी (एसडीएम), प्राधिकरण के एक विशेष कार्य अधिकारी और लाडपुरा के तहसीलदार की सदस्यता वाली तीन सदस्यीय जांच समिति गठित करने का एक आदेश जारी किया तथा उन्हें विषय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.

विधायक शर्मा ने कहा कि केडीए अध्यक्ष ने उन्हें बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के पत्र में निर्देश दिये जाने के बाद छतरी को उसके ऐतिहासिक और विरासती महत्व को समझे बिना ही ध्वस्त कर दिया गया था, लेकिन अब उसने इस पर खेद जताया है. वंशवर्धन सिंह ने ध्वस्तीकरण की निंदा की तथा इस बात पर जोर दिया कि यह 600 वर्ष पुराना महत्वपूर्ण स्मारक है लेकिन शिलालेख तथा ऐतिहासिक महत्व की अन्य वस्तुएं नष्ट कर दी गईं.

ये भी पढ़ें-

‘जनता वन नेशन वन इलेक्शन की रूपरेखा नहीं जानती’, भरतपुर में बोले केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी

Published at : 22 Sep 2024 10:38 PM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live

ट्रेंडिंग न्यूज

टॉप हेडलाइंस

Tirupati Laddoo Row: 'YSRCP सरकार में बदली गई थी घी सप्लाई की शर्त', तिरुपति लड्‌डू विवाद पर बोले चंद्रबाबू नायडू

‘YSRCP सरकार में बदली गई थी घी सप्लाई की शर्त’, तिरुपति लड्‌डू विवाद पर बोले चंद्रबाबू नायडू

'अरविंद केजरीवाल के साथ मेरा रिश्ता भगवान राम और लक्ष्मण जैसा', मनीष सिसोदिया का बड़ा बयान

‘अरविंद केजरीवाल के साथ मेरा रिश्ता भगवान राम और लक्ष्मण जैसा’, मनीष सिसोदिया का बड़ा बयान

सुपरस्टार जो टाइम का आज भी है पंक्चुअल, खुद खोलता था फिल्मिस्तान स्टूडियो का गेट, सभी होते थे हैरान, पहचाना क्या?

सुपरस्टार जो टाइम का आज भी है पंक्चुअल, खुद खोलता था फिल्मिस्तान स्टूडियो का गेट

IND vs BAN: एक घंटा है, जो करना है..., ऋषभ पंत ने खोल दिए टीम इंडिया के बड़े राज; रोहित पर भी दिया बयान

एक घंटा है, जो करना है, ऋषभ पंत ने खोल दिए टीम इंडिया के बड़े राज

ABP Premium

वीडियोज

PM Modi Full Speech in America: पीएम मोदी का दमदार भाषण, पूरी दुनिया हैरान! | ABP NewsPM Modi US Speech: अमेरिका में AI को लेकर पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बात | ABP NewsPM Modi US Visit: हडसन में गंगा की झलक...अमेरिका में हिंद की चमक ! ABP NewsSandeep Chaudhary: RSS से करीबियां बढ़ाना चाहते हैं केजरीवाल? वरिष्ठ पत्रकारों का सटीक विश्लेषण |

फोटो गैलरी

ट्रेडिंग ओपीनियन

अनिल चमड़िया

अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.