कोटा के रामगंजमंडी में पीने के पानी का टोटा, 2 दिन में एक बार हो रही आपूर्ति, शुरू हुई माथाफोड़ी
/
/
/
कोटा के रामगंजमंडी में पीने के पानी का टोटा, 2 दिन में एक बार हो रही आपूर्ति, शुरू हुई माथाफोड़ी
हिमांशु मित्तल.
कोटा. राजस्थान में गर्मी की बढ़ोतरी के साथ ही अलग-अलग हिस्सों से पानी की किल्लत भी सामने आने लगी है. कोटा जिले के रामगंजमंडी में अप्रेल माह के अंत तक की हालत यहां तक पहुंच गए हैं कि यहां 48 घंटे में एक बार पानी की सप्लाई हो रहा है. कोटा जिले में ऐसे हालात केवल रामगंजमंडी में ही नहीं है बल्कि चंबल किनारे बसे कोटा शहर में भी सामने आ रहे हैं. ऐसे में लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है और वे विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं.
रामगंजमंडी में रावतभाटा अंबाकुई परियोजना से पेयजल की सप्लाई होती है. इस कारण यहां 48 घंटे में एक बार जलापूर्ति होती है. रामगंजमंडी पानी की सबसे ज्यादा दिक्कत साई कॉलोनी, भीमाशंकर कॉलोनी, माधोपुर कॉलोनी, सुविधा नगर, गरीब नवाज कॉलोनी, बाबा गेस्ट हाउस और सुकेत रोड की कॉलोनी में हो रही है. यहां जल आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित है. यहां एक और जहां पीने के पानी को लेकर दिक्कत आ रही है वहीं दूसरी तरफ यहां पानी की टंकी में लीकेज के चलते 2 लाख लीटर पानी सड़क पर बह जाता है.
10 कॉलोनियों के हजारों लोग हो रहे हैं प्रभावित
यहां 48 घंटे में 18 लाख लीटर पानी की सप्लाई दी जाती है. लेकिन इस लीकेज की वजह से 10 कॉलोनियों के हजारों लोगों को जितना पेयजल मिलना चाहिए वह नहीं मिल पाता है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत भी दी. लेकिन उसका आज तक समाधान नहीं हो पाया है. अधिकारी स्थानीय लोगों की शिकायतों नजरअंदाज कर देते हैं. ऐसे में अब गर्मी बढ़ने के साथ पानी की मांग बढ़ी तो लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है.
आवली रोजड़ी और नया गांव में भी है पेयजल संकट
चंबल किनारे बसे कोटा शहर के आसपास के इलाकों में भी पेयजल किल्लत सामने आने लगी है. कोटा नगर निगम सीमा के आवली रोजड़ी और नया गांव में पीने के पानी की किल्लत लोगों को प्रदर्शन और विरोध तक ले आई है. इन इलाकों के निवासियों ने सोमवार को जलदाय विभाग के दफ्तर पर प्रदर्शन किया. गांव की महिलाएं खाली मटके लेकर विभाग के कार्यालय पहुंची. वहां धरना देकर पानी की समस्या के समाधान की मांग की गई. इन इलाकों में पानी के टैंकर चलते हैं. लेकिन कुछ चुनिंदा लोगों तक ही वह पानी पहुंच पाता है. ऐसे में लोगों की मांग है कि सभी तक पानी पहुंचे और परेशानी से निजात मिले.
.
Tags: Drinking water crisis, Kota news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
April 30, 2024, 14:40 IST