कैसा दिखता है सेना का बंकर? जहां से चीन-पाकिस्तान जैसे देशों को आर्मी देती है मुंहतोड़ जवाब
/
/
/
कैसा दिखता है सेना का बंकर? जहां से चीन-पाकिस्तान जैसे देशों को आर्मी देती है मुंहतोड़ जवाब
कैसा दिखता है सेना का बंकर? जहां से चीन-पाकिस्तान जैसे देशों को आर्मी देती है मुंहतोड़ जवाब
हाइलाइट्स
भारतीय सेना पाकिस्तानी घुसपैठियों से रक्षा करती है.बंकर से सीमा की एक्टिविटी पर नजर रखी जाती है.पाकिस्तान कभी अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है.
नई दिल्ली. अक्सर हम न्यूज में सुनते हैं कि भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश के दौरान आतंकी मारे गए. क्या कभी सोचा है कि असल में एक फॉर्वर पोस्ट कैसा दिखता है, जहां सीधे सेना के जवानों और आतंकियों की मुठभेड़ होती है. किन परिस्थियों में एक सैनिक अपनी जान को हथेली पर रखकर अपनी ड्यूटी करता है. देश की रक्षा के दौरान अक्सर भारतीय सैनिक दुश्मनों पर भारी पड़ते हैं. इस दौरान ऐसे मौके भी आते हैं जब उन्हें भारत माता की रक्षा करते वक्त अपने प्राणों की आहूती भी देनी पड़ती है.
आइये हम आपको भारत के एक फॉर्वड पोस्ट की तस्वीर से रूबरू करवाते हैं. तस्वीर में दिख रहा भारत का यह बंकर वो आखिरी छोर है, जहां से आगे देखने पर केवल पड़ोसी देश की सीमा ही नजर आती है. ऊंचे-ऊंचे पहाड़ या मैदानी इलाके, सामने दुश्मन देश की चौकी. इन बंकरों में मौजूद सैनिक दुश्मन की पल-पल की एक्टिविट पर नजर रखता है. अक्सर ये देखा गया है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान खुद भारत की सीमा में घुसपैठियों को दाखिल कराने में मदद करता है. ऐसे में सैनिकों की जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाती है.
यह भी पढ़ें:- 11 फुट लंबा-6.7 KG वजनी किंग कोबरा, छिपकली का पीछा करते हुए अचानक घर में मारी एंट्री, थर-थर कांपे लोग
गोली का नहीं होता बंकर पर असर
एक बंकर में मौजूद सैनिक तमाम तरह के हथियारों से लेस होता है. तस्वीर में दिख रहा बंकर तीन तरफ से ढका है. भारतीय सेना के पास कई अलग-अलग तरह के बंकर हैं. इस बंकर में हम देख सकते हैं कि यह ऊपर से खुला है. यह एक आधुनिक बंकर है. इसके पीछे छुपकर ही सैनिक खुद को सुरक्षित रखते हुए दुश्मन पर नजर रखता है. इसपर दुश्मन की गोली का कोई असर नहीं होता. हालांकि मोर्टार जैसे बड़े हथियार से हमले की सूरत में अलग-अलग बंकर की अलग अलग क्षमता होती है.
बंकर को भेदना नहीं है आसान
सुरक्षा के नजरिए से एक बंकर का काफी अहम रोल होता है. ये वो स्थान होता है, जिसे भेद पाना दुश्मन देश के लिए काफी मुश्किल साबित होता है. ऐसा माना जाता है किसी देश ने अगर किसी अन्य देश की सीमा में घुसकर अपना बंकर बना लिया तो फिर वहां वापस कंट्रोल पाना काफी मुश्किल साबित होता है. कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सरजमीं पर बंकर बना लिए थे. यही वजह है कि उन्हें भेदकर वापस कंट्रोल पाने की जद्दोजहद में भारतीय सेना को बड़ी संख्या में अपने सैनिकों के प्राण गंवाने पड़े थे.
Tags: Hindi news, Indian army, Indian Army news
FIRST PUBLISHED :
September 3, 2024, 21:43 IST