ED अब छोड़ेगी नहीं! के. कविता पर और मजबूत हुआ जांच एजेंसी का शिकंजा, जज बोले- पर्याप्त सबूत…
हाइलाइट्स
दिल्ली शराब घोटाले में ईडी ने के कविता को सह-आरोपी बनाया है.कविता पर इस घोटाले में बिचौलिए के रूप में काम करने का आरोप है.अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया इसी मामले में आरोपी हैं.
नई दिल्ली. शराब घोटाले के मामले में ईडी का शिकंजा आरोपियों पर और मजबूत होता जा रहा है. बुधवार को इस केस में तेलंगाना के पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता की मुश्किलें बढ़ गई. राउज एवेन्यू कोर्ट ने कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में BRS नेता के. कविता और अन्य के खिलाफ ईडी द्वारा दायर की गई सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर बुधवार को संज्ञान लिया. ईडी और सीबीआई के मामलों की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने कहा कि अभियोजन की शिकायत, प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट के संस्करण में आरोपियों के खिलाफ प्रथम दृष्टया ‘पर्याप्त’ सबूत हैं. न्यायाधीश ने तेलंगाना से विधान पार्षद और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता के खिलाफ तीन जून के लिए पेशी वारंट जारी किया.
के कविता मौजूदा वक्त में न्यायिक हिरासत में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. यह पूरा मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार एवं मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित है. कविता को ईडी और सीबीआई दोनों ही एजेंसियां अरेस्ट कर चुकी हैं. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. इसके बाद, 17 अगस्त 2022 को सीबीआई द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने उसी साल 22 अगस्त को मामला दर्ज किया था.
तेज हो रही ईडी की कार्रवाई…
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया इसी मामले में मुख्य आरोपी हैं. सिसोदिया फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं जबकि वहीं, केजरीवाल लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के लिए जमानत पर बाहर हैं. सीबीआई और ईडी का आरोप है कि 100 करोड़ रुपये का फायदा दक्षिण भारत के शराब व्यापारियों को पहुंचाया गया. बदले में उन्होंने आम आदमी पार्टी को गोवा चुनाव 2022 के दौरान 45 करोड़ रुपये की मदद की. ईडी ने हाल ही में इस मामले में आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बनाया है. संजय सिंह को भी इस केस में अरेस्ट किया गया था लेकिन करीब छह महीने बाद उन्हें जमानत मिल गई.
Tags: Delhi liquor scam, Enforcement directorate, Rouse Avenue Court
FIRST PUBLISHED :
May 29, 2024, 22:07 IST