अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वाला कौन? दिल्ली पुलिस ने बताया पदयात्रा के दौरान क्या-क्या हुआ
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा के दौरान एक शख्स ने लिक्विड फेंक दिया. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है. आम आदमी पार्टी का दावा है कि वह बीजेपी से जुड़ा हुआ है और केजरीवाल पर हमले के इरादे से ही आया था. लेकिन दिल्ली पुलिस ने हमलावर के बारे में कुछ जानकारी शेयर की है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि पदयात्रा के दौरान केजरीवाल पर पानी फेंकने की कोशिश करने वाला शख्स बस मार्शल है और किसी बात को लेकर सरकार से नाराज था. अब तक हुई छानबीन के अनुसार, आम आदमी पार्टी ने इस पदयात्रा के लिए पुलिस से कोई अनुमति नहीं ली थी. पदयात्रा चौपाल सवित्री नगर से शुरू होकर मेघना मोटर्स सवित्री नगर पर समाप्त हुई. इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई.
क्या क्या हुआ
पुलिस ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सादे कपड़ों के साथ-साथ वर्दी में पुलिस की तैनाती थी. रस्सी भी लगाई गई थी, ताकि ज्यादा लोग उनके पास न पहुंच पाएं. पदयात्रा के दौरान शाम लगभग 05:50 बजे अरविंद केजरीवाल समर्थकों से हाथ मिला रहे थे, तभी अचानक अशोक झा नाम के एक शख्स ने पानी फेंकने की कोशिश की. लेकिन वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया. यह शख्स रस्सी से बाहर मौजूद था और केजरीवाल के पास नहीं आ पाया था.
हमला क्यों किया
दिल्ली पुलिस ने बताया कि केजरीवाल पर पानी फेंकने की उसकी कोशिश को विफल कर दिया गया. पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया. पूछताछ में पता चला है कि अशोक झा नाम का यह शख्स खानपुर डिपो में बस मार्शल के पद पर कार्यरत है. इसने केजरीवाल पर पानी क्यों फेंका, इसके बारे में विस्तार से पूछताछ की जा रही है.
बस मार्शल नियुक्ति विवाद तो वजह नहीं
दिल्ली में बस मार्शलों की नियुक्ति की गई थी. बाद में उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया. अब आतिशी सरकार उनकी फिर से नियुक्ति की बात कह रही है. लेकिन उनका दावा है कि एलजी बस मार्शलों की नियुक्ति में अड़ंगा लगा रहे हैं. आतिशी ने सुबह ही कहा, दिल्ली सरकार ने बस मार्शलों को पक्का करने और तब तक बसों में उनकी तैनाती का प्रस्ताव 2 हफ्ते पहले ही एलजी को भेज दिया था, लेकिन अब तक उनका जवाब नहीं आया है. बीजेपी के नेता LG से बस मार्शल के प्रस्ताव पर साइन करा लाएं तो मैं उन्हें ओके कर दूंगी. उधर, बीजेपी नेता विजेंदर गुप्ता का आरोप है कि आतिशी सरकार जानबूझकर बस मार्शलों की नियुक्ति अटका रही है.
केजरीवाल ने क्या कहा
हमले के कुछ देर बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से कई सवाल पूछे. लिखा, मुझे रोकने से क्या होगा, दिल्ली से क्राइम रोकिए. क्या मुझे रोकने से दिल्ली में अपराध कम हो जाएगा? मुझे रोकने से क्या दिल्ली में खुलेआम शूट-आउट होने बंद हो जाएंगे? क्या दिल्ली की महिलाएं सुरक्षित हो जाएंगी? क्या दिल्ली के व्यापारी सुरक्षित हो जाएंगे?
Tags: Arvind kejriwal, Delhi AAP, Delhi latest news
FIRST PUBLISHED :
November 30, 2024, 19:36 IST