अरविंद केजरीवाल को बेल मिलने से खुश संजय सिंह की पत्नी, सिसोदिया और जैन को लेकर कही ये बात
नई दिल्ली. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद शाम 7 बजे तिहाड़ जेल से बाहर निकल आए. वे सीधा सिविल लाइंस स्थित सीएम आवास पहुंचे हैं. उनके स्वागत में उनके सहयोगी संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह भी पहुंची हैं. सीएम की रिहाई पर खुशी जाहिर करते हुए सिंह ने कहा कि बहुत खुशी है कि मेरे भाई अरविंद केजरीवाल बाहर आ गए हैं और जल्द ही दोनों भाई मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन भी बाहर आ जाएंगे.
लोकसभा चुनाव के लिए जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर निकले आप नेता संजय सिंह ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत पर अपना स्टेटमेंट दिया है. उन्होंने कहा, ‘यह एक ऐतिहासिक क्षण है. अरविंद की रिहाई में 140 करोड़ लोग इस लड़ाई में उनके साथ हैं. सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है इससे लोकतंत्र को बचाने मदद मिलेगी. उनकी रिहाई से इससे इंडिया गठबंधन को बहुत बड़ा फायदा होगा.’
सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को जमानत, कैसा रहा नेताओं का रिएक्शन? किसने क्या-क्या कहा?
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने आज केजरीवाल की रिहाई पर मुहर लगाने से पहले ही उनके बेल के लिए संकेत दे दिए थे. आज शीर्ष कोर्ट से जमानत मिलने के बाद ट्रायल कोर्ट से उनकी अंतरिम जमानत के कागजात तैयार होकर तिहाड़ जेल पहुंचा, जिसके बाद शाम करीब 7 बजे मुख्यमंत्री की तिहाड़ जेल से रिहाई हो गई. मालूम हो कि कोर्ट ने सीएम को 1 जून तक के लिए जमानत दी है, उनको 2 तारिख को समर्पण करना है.
वहीं, रद्द किये जा चुके दिल्ली आबकारी घोटाले में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन भी तिहाड़ जेल में कैद हैं. शराब नीति घोटाले केस में ही दिल्ली के तत्कालिन उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री सिसोदिया को सीबीआई ने 23 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था. सिसोदिया पर सीबीआई और ईडी दोनों मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट में 13 मई को सुनवाई होने वाला है.
Tags: AAP, Arvind kejriwal, Manish sisodia, Sanjay singh, Satyendra jain
FIRST PUBLISHED :
May 10, 2024, 20:25 IST