‘केजरीवाल के साथ अपराधी की तरह…’ CM अरविंद से दोबारा तिहाड़ मिलने क्यों जा रहे भगवंत मान?
नई दिल्ली. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 30 अप्रैल को तिहाड़ जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे. एक महीने में तिहाड़ जेल में उनकी की केजरीवाल से यह दूसरी मुलाकात होगी. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि पिछली बार की ही तरह दोनों के बीच शीशे का ग्लास रहेगा या नहीं. मालूम हो कि दिल्ली शराब घोटाले में 21 मार्च को ईडी ने दिल्ली के सीएम को गिरफ्तार किया था.
आम आदमी पार्टी (आप) ने पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ साजिश रचने और उनको जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते रही है. इस आरोपों के बीच, पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 30 अप्रैल को तिहाड़ जेल में अपने दिल्ली समकक्ष से मुलाकात करने वाले हैं.
पिछले महीने 15 अप्रैल को केजरीवाल के साथ अपनी मुलाकात के बारे में बताते हुए मान ने आरोप लगाया था कि उनके केजरीवाल के साथ जेल में निंदनीय व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘यह देखकर बहुत दुःख हुआ कि उन्हें (अरविंद केजरीवाल) वह सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं जो एक कट्टर अपराधी को मिलती हैं. उनका अपराध क्या है? उन्होंने अस्पतालों और स्कूलों का निर्माण किया और जनता को मुफ्त बिजली प्रदान की? वे लोगों का मुफ्त में इलाज कर रहे हैं, ऐसा लग रहा है मानों, वह कोई बहुत बड़ा अपराधी हों.’
पत्रकारों से बात करते हुए, पंजाब के मुख्यमंत्री ने घोषणा किया कि आम आदमी पार्टी केजरीवाल के साथ खड़ी है. आगामी चुनावों में पार्टी एक महत्वपूर्ण राजनीतिक ताकत के रूप में उभरेगी. आप ने पहले भी आरोप लगाया था कि पार्टी संयोजक से सलाखों के पीछे उनके मौलिक अधिकार छीन लिए गए और जेल के अंदर उनके साथ कठोर व्यवहार किया गया.
इससे पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने आरोप लगाया कि जेल के अंदर सीएम केजरीवाल से उनके मौलिक अधिकार छीने जा रहे हैं. सिंह ने कहा कि प्रशासन ने केजरीवाल को उनकी पत्नी सुनीता और पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ “केवल एक शीशे की दीवार बैठक” की अनुमति दी, जबकि कुख्यात अपराधी भी आमने-सामने बैठकर बातें करते हैं.
.
Tags: Arvind kejriwal, Bhagwant Mann, Delhi liquor scam, Tihar jail
FIRST PUBLISHED :
April 28, 2024, 19:39 IST