होमब्लॉगकुश्ती में टूटा भारत का सपना, विनेश ने किया निराश, लेकिन साजिश से नहीं इनकार
कुश्ती में टूटा भारत का सपना, विनेश ने किया निराश, लेकिन साजिश से नहीं इनकार
By : आर्य वीरेंद्र दलाल | Updated at : 07 Aug 2024 05:56 PM (IST)
ओलंपिक से बाहर हुई विनेश फोगाट , साजिश की आशंका से नहीं किया जा सकता किनारा
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को बड़ा झटका लगा, जब ये खबर आयी कि फाइनल में एंट्री करने वाली पहलवान विनेश फौगाट इतिहास बनाते-बनाते रह गई और उसे डिसक्वालिफाई कर दिया गया. इससे पहले, जब कुश्ती में महिला पहलवान विनेश फोगाट ने सेमिफाइनल में जीत दर्ज की थी, इसके बाद देश के बड़े नेताओं ने उनको इसके लिए बधाई दिया. उसके कुछ घंटों के बाद ही ओवर वेट बताकर उनको ओलंपिक से बाहर कर दिया गया.
हो सकता है बड़ी साजिश
इसके पीछे कोई बड़ी साजिश भी हो सकती है. 100 ग्राम वजन की बात जहां तक आई हैं तो ऐसे में बालों का भी वजन हो सकता है. ये पूरे देश के लिए एक सम्मान से भी जुड़ी बात थी. ये बड़ी ही दुर्भाग्य कि बात है कि विनेश फौगाट पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गई. बॉडीवेट की बात जहां तक सामने आई हैं तो उससे पहले भी तो ये देखा गया होगा. देश के लिए ये झकझोर देने वाली खबर है. जहां कल इस बात को लेकर खुशी थी आज वो खुशी नहीं रही. कुश्ती के नियमों को देखें तो जो वर्ल्ड कप होता है, उसमें दो किलो वजन तक की टोलरेंस होती है.
एशियन गेम्स और अन्य जगह वेट की टॉलरेंस नहीं बल्कि पूरा वेट दिखाना होता है. इसके पहले भी तो ऐसा हुआ होगा, अचानक से तो किसी की वजन थोड़े बढ़ जाती है. इसको लेकर देखना होगा कि वहां क्या कुछ हुआ है, इस पर बात करनी होगी उसके बाद ही पता चल पाएगा. 100 ग्राम या 50 ग्राम अधिक वजन हो तो वो नहीं लड़ सकता, उसका नियम यही है.
आखिरकार उतना गेम खेली तो ये बात सामने नहीं आई, लेकिन अचानक से मात्र 100 ग्राम वजन बढ़ने के बाद ऐसा मामला सामने आया है. इसके बारे में पता करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. अमेरिकी पहलवाने का साथ विनेश फौगाट को फाइनल मुकाबल में उतरना था. इस गेम के बारे में विनेश को सबकुछ पता था. इसके बावजूद ऐसे कैसे हो गया इस पर देखना होगा कि क्या कुछ हुआ है. विनेश को लेकर गोल्ड आने की सपना भारतवासियों ने देखा था जो कि अब टूट गया है.
खत्म हो गई उम्मीद
इंडिया में कुश्ती को लेकर गोल्ड आने की बात थी, उसका सपना टूट गया है. अब उम्मीद पूरी तरह से टूट चुकी है. ओलंपिक में जो एक बार फैसला हो जाता है उस पर कोई सुनवाई नहीं होती. इसलिए अब तो गेम में फिर से जाने का कोई चांस ही नहीं है, जो एक बार डिसिजन दे दिया गया वहीं रह जाता है. वहां किसी भी हाल में डिसिजन चेंज नहीं किए जाते हैं.
मंगलवार को खेला था विनेश ने
विनेश में मंगलवार को क्यूबा के रेसलर को 50 किलोग्राम में फ्री स्टाइल के मुकाबले में हराया था. बुधवार को अमेरिका के रेसलर के साथ उनका मुकाबला होना था. बुधवार को उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया, जिस कारण से उनको गेम से बाहर जाना पड़ा. यही एक बड़ी बात समझ के परे है कि अचानक से वजन कैसे बढ़ गया. भारतीय ओलंपिक संघ भी विनेश से कोई खास खुश नहीं था.
पटियाला में गेम में जाने से पहले ओलंपिक संघ की ओर से कहा गया कि यूरिन का सेंपल विनेश नहीं दे रही हैं जबकि विनेश ने ऐसा कुछ नहीं कहा था. ऐसे में ऐसी घटना को लेकर भी देखें तो ये एक तरह से बड़ी साजिश है, और साजिश के अंतर्गत ही कुछ किया गया है.
सिल्वर से भी चूक गई
विनेश फोगाट के मंगलवार को मुकाबला जीतने के बाद ये कहा जा रहा था कि भारत में गोल्ड आएगा तो वो सपना अधूरा रह गया है. अब गोल्ड तो छोड़िए सिल्वर मेडल भी नहीं आया. विनेश ही नहीं बल्कि भारत मेडल से चूक गया है. इसका अफसोस रह भारतीय को है. देश को ये बड़ा नुकसान हुआ है.
विनेश काफी साहसी लड़की है. 2016 में खेल के दौरान जो चोट लगी उसमें वो मेडल से वंचित रह गई. कुश्ती में व्यक्ति कठोर और काफी जिद्दी भी हो जाता है. इसमें बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. विनेश एक अच्छी रेसलरों में से एक है. जापान की रेसलर से काफी चालाकी से लड़ी थी और उसको पराजित किया था. जापान की रेसलर आज तक नहीं हारी थी, उसने कई मेडल हासिल किया था, उसको विनेश ने हराया था.
[नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. यह ज़रूरी नहीं है कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही ज़िम्मेदार है.]
Published at : 07 Aug 2024 05:33 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, Blog और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ओपिनियन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘कौन है जिसने देश की बेटी की पीठ में छुरा घोंपा?’, विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर बोले सुरजेवाला
हरियाणा के सिरसा में मोबाइल इंटरनेट पर रोक, सरकार का आदेश
विनेश फोगाट का डिसक्वालीफिकेशन होगा वापस? रेसलिंग फेडरेशन ने दर्ज कराई शिकायत; जानें आगे क्या होगा
देश में वक्फ बोर्ड के पास कितनी प्रॉपर्टी, अलॉट करने का क्या है नियम?
वीडियोज
ट्रेडिंग ओपीनियन
आर्य वीरेंद्र दलालWrestling coach