Monday, February 24, 2025
Home देश कुछ मिनटों की देरी.. बर्बाद हुआ पूरा साल, वायरल हुआ UPSC एस्पिरेंट का वीडियो

कुछ मिनटों की देरी.. बर्बाद हुआ पूरा साल, वायरल हुआ UPSC एस्पिरेंट का वीडियो

by
0 comment

नई दिल्ली (UPSC 2024 Viral Video). दुनिया की दूसरी सबसे कठिन परीक्षा, यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा तीन चरणों में होती है. इसके पहले चरण यानी यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 16 जून, 2024 को किया गया था. सभी यूपीएससी एस्पिरेंट्स को समय से पहले पहुंचने का निर्देश दिया गया था. लेकिन हरियाणा के गुरुग्राम की एक परीक्षार्थी को वहां पहुंचने में कुछ मिनटों की देर हो गई. फिर गार्ड ने उसे यूपीएससी एग्जाम सेंटर के अंदर घुसने की इजाजत नहीं दी.

यह परीक्षार्थी अपने मम्मी-पापा के साथ एग्जाम सेंटर पहुंची थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर गजब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है (UPSC Aspirant Viral Video). यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा सुबह 9.30 बजे से शुरू होनी थी और एस्पिरेंट्स को 9 बजे तक वहां रिपोर्ट करना था. वह लड़की 9 बजने के कुछ मिनट बाद वहां पहुंची थी और इसीलिए उसे एंट्री देने से मना कर दिया गया. जानिए फिर क्या हुआ.

बर्बाद हुआ एक साल
हर साल लाखों युवा यूपीएससी परीक्षा देते हैं. इस परीक्षा का स्तर काफी कठिन होता है. कई परीक्षार्थी अपना पूरा साल या उससे भी ज्यादा वक्त इसकी तैयारी में गुजार देते हैं. ऐसे में परीक्षा का छूट जाना किसी शॉक से कम नहीं है. इस यूपीएससी एस्पिरेंट का वीडियो साक्षी माहेश्वरी नामक यूजर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो को गुरुग्राम के सेक्टर 47 के एसडी आदर्श विद्यालय का बताया जा रहा है. यह लड़की अपने मम्मी-पापा के साथ यूपीएससी परीक्षा देने पहुंची थी.

Heartbreaking video.
Condition of Parents who came along with their daughter for the UPSC Prelims exam today, as their daughter was not allowed for being late. Exam starts at 9: 30 am, and they were at the gate at 9 am but were not allowed in by the principal of S.D. Adarsh… pic.twitter.com/2yZuZlSqMZ

— Sakshi (@333maheshwariii) June 16, 2024

रो-रोकर हुआ बुरा हाल
इस परीक्षार्थी की मां रो-रोकर बेहोश हुई जा रही थी. पिता भी काफी परेशान नजर आए. वह अधिकारियों से बात करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया. यूपीएससी एस्पिरेंट इस दौरान अपने मम्मी-पापा को समझाते हुए नजर आई. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अपनी मां को पानी पिलाते हुए कहती है कि यह सिर्फ एक परीक्षा ही तो थी. आप लोग परेशान मत हो. मेरे पास यह परीक्षा देने के लिए अभी बहुत समय है.

यह भी पढ़ें- आप भी बता सकते हैं मौसम का हाल, सर्दी रहेगी या भीषण गर्मी, बस कर लें ये कोर्स

Tags: UPSC, Upsc exam, Viral video

FIRST PUBLISHED :

June 18, 2024, 15:05 IST

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.