कुछ आ रहा है, लेकिन बोल नहीं रहा हूं…, चुनाव आयुक्त ने किस सवाल पर दिया ऐसा जवाब?
/
/
/
कुछ आ रहा है, लेकिन बोल नहीं रहा हूं…, चुनाव आयुक्त ने किस सवाल पर दिया ऐसा जवाब?
कुछ आ रहा है, लेकिन बोल नहीं रहा हूं…, चुनाव आयुक्त ने किस सवाल पर दिया ऐसा जवाब?
लोकसभा चुनाव में इलेक्शन कमीशन (EC) की भूमिका पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं. विपक्षी दलों से लेकर तमाम बुद्धिजीवी भी कई मुद्दों को लेकर चुनाव आयोग को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं. सवाल पूछ रहे हैं. इसी बारे में जब मुख्य चुनाव आयुक्त से सवाल किया गया, तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. उन्होंने कहा, ‘ऐसे सवालों पर कुछ आ रहा है, लेकिन बोल नहीं रहा हूं…’
मतगणना की तैयारियों पर चुनाव आयोग (EC) ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि कहां कितने काउंटिंंग सेंटर होंगे. किस तरह की व्यवस्था की गई है. तभी किसी ने उनसे पूछा कि विपक्षी दलों और अन्य लोगों की ओर से मतदान को लेकर जो सवाल उठाए जा रहे हैं, उनका आपके पास क्या जवाब है? इस पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने हैरानी जताई. उन्होंने कहा, एक और अजीब बात है. जो चुनाव लड़ रहे हैं. जो काउंटर पर बैठे हुए हैं. जो 17C का फार्म ले रहे हैं. जो कंटेस्ट कर रहे हैं, वहां से कोई शिकायत नहीं है. फिर पता नहीं कहां से ये शिकायत है. मतलब… कुछ आ रहा है, लेकिन मैं बोल नहीं रहा हूं. क्यों कर रहे हैं.
मुँह में गाली आ रहा था बोल नहीं पाए
— Sardar Lucky Singh (Modi Ka Parivar) (@luckyschawla) June 3, 2024
हम कहीं लापता नहीं थे
विपक्षी दलों ने वोटिंग के आंकड़े बढ़ाए जाने पर सवाल उठाए हैं. ये भी पूछा है कि आखिर इतने दिनों बाद आंकड़े क्यों जारी किए गए. इससे पहले तो इतना वक्त नहीं लगता था. किसी को लाभ पहुंचाने के मकसद से तो ऐसा नहीं किया गया. उनका सवाल ये भी है कि मतदान प्रतिशत में अचानक इतनी बढ़ाेत्तरी कैसे हो गई. चुनाव आयोग ने इन सभी सवालों का प्रेस कांफ्रेंस में सीधा जवाब दिया. उनसे पूछा गया कि चुनाव आयोग मतदान के दौरान कहीं लापता हो गया था. इस पर भी उन्होंने कहा, हम कहीं लापता नहीं थे. हर सवाल का जवाब दे रहे थे.
Tags: Election commission
FIRST PUBLISHED :
June 3, 2024, 16:06 IST