हिंदी न्यूज़ऑटोकीमत 8 लाख रुपये से कम, माइलेज और कंफर्ट में शानदार, आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं ये कारें
Best Mieage Cars Under 8 Lakh: मार्केट में कई ऐसी कारें मौजूद हैं, जोकि कम कीमत होने के साथ ही अच्छा माइलेज भी देती हैं. यहां हम आपको कुछ कारों के बेस्ट ऑप्शन्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
By : एबीपी ऑटो डेस्क | Edited By: Kamar Jahan | Updated at : 06 Nov 2024 12:11 PM (IST)
आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं ये कारें
Best Mileage Cars Under 8 Lakh Rupees: अगर आप भी कम बजट में कोई बेस्ट कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. इंडियन मार्केट में कई ऐसी कारें मौजूद हैं जो कि 8 लाख रुपये से कम में आती हैं और साथ ही अच्छा माइलेज भी देती हैं. अगर आपको भी ऐसी ही कोई कार खरीदनी हैं तो हम यहां कुछ अच्छे ऑप्शन्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
होंडा अमेज (Honda Amaze)
8 लाख रुपये के बजट में आने वाली पहली कार Honda Amaze है जोकि एक प्रीमियम कॉम्पैक्ट सेडान है. होंडा अमेज का मुकाबला टॉप-सेलिंग सेडान मारुति सुजुकी डिजायर और हुंडई ऑरा जैसी कारों से होता है. होंडा अमेज की एक्स शोरूम कीमत 7.20 लाख रुपये से शुरू होती है. होंडा की इस कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. इसके साथ ही अमेज में एलईडी फॉग लैंप्स, एलईडी प्रोजेक्टर, क्रूज कंट्रोल के साथ पैडल शिफ्टर जैसे बेहतरीन फीचर्स मौजूद हैं.
टाटा नेक्सन (Tata Nexon)
दूसरी कार टाटा नेक्सन है, जो भारतीय बाजार में बिकने वाली मोस्ट पॉपुलर कारों में से एक है. इस गाड़ी के टोटल 100 वेरिएंट्स मार्केट में मौजूद हैं. गाड़ी पांच कलर वेरिएंट्स के साथ बाजार में मिल रही है. टाटा की गाड़ियां सेफ्टी की गांरटी देती हैं. इस कार को ग्लोबल NCAP की तरफ से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल चुकी है. गाड़ी में 6 एयरबैग लगे हैं. इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम भी दिया गया है. टाटा नेक्सन की एक्स-शोरूम प्राइस 7,99,990 रुपये से शुरू है.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift)
तीसरी कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट है, जोकि आठ लाख रुपये की रेंज में आती है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख 49 हजार रुपये से शुरू होती है. 9 कलर वेरिएंट में आने वाली इस गाड़ी में 1.2-लीटर Z-सीरीज का इंजन लगा है. ये कार मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 24.80 kmpl का माइलेज देती है. वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ मारुति इस गाड़ी में 25.75 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है. मारुति की इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग भी दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें:-
Published at : 06 Nov 2024 12:11 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
अमेरिकी चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर, चुपके से US ने मिडिल ईस्ट में परमाणु हमला करने वाले बॉम्बर किए तैनात
शारदा सिन्हा के छठ गीत पर अमेरिका में किसने बजाई बांसुरी, सुनकर हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
IPL 2025 की नीलामी में अनसोल्ड रहेगा इंटरनेशनल क्रिकेट में 991 विकेट लेने वाला गेंदबाज?
ऐश्वर्या से तलाक की खबरों के बीच अभिषेक बच्चन का बचाव करने पर ट्रोल हुईं सिमी ग्रेवाल
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
प्रियदर्शी रंजन, सामाजिक चिंतक