हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडिया‘किसी नेता से मिलने का मतलब डील करना नहीं, अपने जजों पर भरोसा रखें’ : चीफ जस्टिस
‘किसी नेता से मिलने का मतलब डील करना नहीं, अपने जजों पर भरोसा रखें’ : चीफ जस्टिस
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर किए गए सवाल में उन्होंने कहा कि लोगों को अपने जजों पर भरोसा करने की जरूरत है. कई अवरसों पर ऐसी मुलाकातें हो सकती हैं.
By : निपुण सहगल | Edited By: Nidhi Vinodiya | Updated at : 05 Nov 2024 12:09 AM (IST)
चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ (फाइल फोटो)
CJI DY Chandrachud On Meetin PM: चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा है कि लोगों को जजों पर भरोसा करना चाहिए. सरकार के किसी व्यक्ति से मिलने का यह मतलब नहीं होता कि उनके साथ कोई डील की जा रही हो. अलग-अलग अवसरों पर इस तरह की मुलाकात होती है. उसमें साधारण बातें ही की जाती हैं. किसी केस को लेकर चर्चा नहीं होती. इंडियन एक्सप्रेस के कार्यक्रम ‘अड्डा’ में सवालों के जवाब देते हुए चीफ जस्टिस ने हाल में हुए कई विवादों पर बात की.
चीफ जस्टिस ने क्या-क्या कहा :-
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री का एक निजी कार्यक्रम में मेरे घर आना गलत नहीं था. हम कई कार्यक्रमों में मिलते रहते हैं. जब हम न्यायपालिका के बाहर के किसी व्यक्ति से मिलते हैं तो सामान्य बातें करते हैं. किसी मुकदमे पर चर्चा नहीं करते. राजनीतिक व्यवस्था को इतना परिपक्व होना चाहिए कि वह जजों पर भरोसा कर सके.”
‘मुलाकात का मतलब डील नहीं’
सीजेआई ने ये भी कहा, “हम एक दूसरे के सुख-दुख में मुलाकात करते हैं. शादी में जाते हैं. जब मै हाई कोर्ट में था, तब मेरी मां का निधन हुआ था. मुख्यमंत्री मेरे घर संवेदना व्यक्त करने आए थे. आपको अपने जजों पर भरोसा करना होगा कि ऐसी मुलाकातें कोई डील करने के लिए नहीं होतीं.”
अयोध्या केस की सुनवाई से पहले प्रार्थना पर
चीफ जस्टिस ने कहा, “मैंने एक कार्यक्रम में ईश्वर से प्रार्थना करने को लेकर बात की. मुझे इसमें कुछ भी छिपाने जैसा नहीं लगता कि मैं एक आस्थावान व्यक्ति हूं. मेरी अपनी आस्था है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि मैं दूसरी आस्था के लोगों से अन्याय करूंगा. हम कानून और तथ्यों के आधार पर ही फैसला करते हैं.”
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 पर मचा बवाल! PDP चीफ महबूबा मुफ्ती बोलीं- हंगामा क्यों है दर पर चोरी तो नहीं की
Published at : 05 Nov 2024 12:08 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
जिन 50 सीटों पर होने हैं उप-चुनाव, उनमें कहां-कहां बदल गई बाई-पोल की तारीख? देखें, लिस्ट
जब जाह्नवी कपूर की इस हरकत पर बौखला गई थीं बहन खुशी कपूर, जानें किस्सा
कनाडा की घटना पर अरविंद केजरीवाल बोले, ‘सभी राजनीतिक पार्टियां भारत सरकार के साथ’
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलेंगे Mohammed Shami? वापसी पर आया बहुत बड़ा अपडेट; जानें रणजी ट्रॉफी में होगा रिटर्न या नहीं
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
राहुल त्रिवेदीनेता, बीजेपी