/
/
/
Rajasthan Exit Poll Result 2024: किसका चल गया सिक्का और कौन पिछड़ा… जानें राजस्थान की 7 सीटों के ताजा हाल
Rajasthan Exit Poll Result 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में आज मतदान की समाप्ति के बाद एग्जिट पोल सामने आ जाएंगे. इनके साथ ही राजस्थान की सात सीटों पर हुए उपचुनाव में कौन बाजी मार रहा है इसका पूर्वानुमान भी सामने आ जाएगा. जानें राजस्थान की उपचुनाव वाली झुंझुनूं, दौसा, खींवसर, देवली उनियारा, चौरासी, रामगढ़ और सलूंबर सीट का सटीक एग्जिट पोल.
Rajasthan Exit Poll Result 2024: महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी रण के साथ ही सात सीटों पर उपचुनाव वाले राजस्थान में कौन बाजी मार रहा है? कौन चुनावी मैदान में आगे है कौन पीछे है? इसका खुलासा आज शाम साढ़े छह बजे हो गया. दोनों राज्यों में आज शाम को छह बजे मतदान समाप्ति के बाद एग्जिट पोल सामने आ जाएंगे. इनमें इन दोनों प्रमुख राज्यों के विधानसभा चुनाव रुझानों के साथ ही उपचुनाव वाले राज्यों की सीटों का भी पूर्वानुमान पता चल जाएगा. राजस्थान में दौसा, खींवसर, झुंझुनूं, चौरासी, रामगढ़, देवली उनियारा, रामगढ़ और सलूंबर सात सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. इनमें चार सीटों पर तगड़ा मुकाबला हुआ है.
इस एग्जिट पोल में विभिन्न सर्वे एजेंसियों और न्यूज चैनल का पूर्वानुमान सामने आएगा. राजस्थान में सात सीटों में से चार झुंझुनूं, चौरासी, खींवसर और सलूंबर सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय बना हुआ है. वहीं शेष तीन सीटों रामगढ़, देवली उनियारा और दौसा में बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर मानी जा रही है. राजस्थान में इन उपचुनाव में देवली उनियारा में हुए थप्पड़ कांड की गूंज पूरे देश में सुनाई दी है. इन सात सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस, बीएपी और आरएलपी में कौन आगे हैं और कौन पीछे इसका अंदाजा हो जाएगा.
बीजेपी के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है ये चुनाव
राजस्थान के ये उपचुनाव इस बार सत्तारुढ़ बीजेपी के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. सूबे की सत्ता संभालने के बाद यह पहला उपचुनाव है. इन चुनावों में बीजेपी सरकार के मुखिया सीएम भजनलाल शर्मा और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की प्रतिष्ठा दांव पर है. दोनों ने बीते कुछ महीनों पहले ही प्रमुख पदों को संभाला है. हालांकि इन सात सीटों में से केवल सलूंबर सीट ही बीजेपी के पास थी. शेष छह सीटों कांग्रेस, बीएपी और आरएलपी के पास थी. लेकिन उन सीटों को अपने खाते में डालना बीजेपी के बड़ी चुनौती है.
बीजेपी के पास खोने के लिए कम और पाने के लिए ज्यादा है
इन उपचुनावों में बीजेपी के पास कांग्रेस के मुकाबले खोने के लिए कम और पाने के लिए ज्यादा है. इनमें से केवल एक ही सीट सलूंबर उसके पास थी. लेकिन उसकी नजरें छह अन्य सीटों पर भी टिकी है. वहीं कांग्रेस के पास चार सीटें थी. उसके सामने अपनी सीटों को बचाए रखने की चुनौती है. दोनों ही पार्टियों ने इस उपचुनाव में जमकर पसीना बहाया है.
November 20, 2024, 15:20 (IST)
राजस्थान एग्जिट पोल रिजल्ट 2024: रामगढ़ और सलूंबर में सहानुभूति की लहर के सहारे है बीजेपी-कांग्रेस
राजस्थान में विधानसभा उपचुनावों में सहानुभूति की लहर का खासा अहम रोल रहता है. इस बार कांग्रेस रामगढ़ में और बीजेपी सलूंबर में सहानुभूति की नाव पर सवार है. इन दोनों सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के विधायक का बीमारी के निधन हो गया था. दोनों ही पार्टियों ने वहां अपने-अपने विधायकों के परिजनों को टिकट दे रखा है. कांग्रेस ने दिवंगत विधायक के बेटे और बीजेपी ने दिवंगत विधायक की पत्नी को चुनाव लड़वाया है.
November 20, 2024, 15:07 (IST)
Rajasthan Exit Poll 2024: बीएपी भी दिखा रही है इस बार पूरा दमखम
भारतीय आदिवासी पार्टी भी इस बार भी पूरे दमदख से चुनाव मैदान में उतरी है. आदिवासी बाहुल्य चौरासी सीट पर दबदबा रखने वाली बीएपी इस बार सलूंबर में भी बीजेपी और कांग्रेस को तगड़ी टक्कर दे रही है. बीएपी ने विधानसभा चुनाव 2023 में इस सीट पर 51 हजार वोट लेकर सबको चौंका दिया था. इस बार बीएपी ने वहां फिर अपना प्रत्याशी रिपिट किया है. लिहाजा लोगों की नजरें इस सीट पर भी टिकी है. यहां कांग्रेस नेता रघुवीर मीणा की नाराजगी पार्टी पर भारी पड़ सकती है.
November 20, 2024, 14:18 (IST)
Rajasthan Exit Poll 2024: तीन सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस में है सीधा मुकाबला
सूबे की तीन सीटों रामगढ़, दौसा और देवली उनियारा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है. लेकिन देवली उनियारा में मतदान के दिन निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की ओर से एसडीएम को मारे गए थप्पड़ के कारण यह सीट काफी चर्चा में आ गई. इस थप्पड़ कांड का असर चुनावों में कितना दिखेगा इसका भी जल्द ही पता चल जाएगा.
November 20, 2024, 14:08 (IST)
Rajasthan Exit Poll 2024: चार सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला बना हुआ है
राजस्थान में सात सीटों पर हुए उपचुनाव में से चार झुंझुनूं, खींवसर, चौरासी और सलूंबर में मुकाबला त्रिकोणीय बना हुआ है. इनमें झुंझुनूं में बीजेपी-कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवार राजेन्द्र गुढा में मुकाबला है. चौरासी में बीजेपी-कांग्रेस और बीएपी में टक्कर है. खींवसर में आरएलपी बीजेपी और कांग्रेस को टक्कर दे रही है. वहीं सलूंबर में बीएपी ने दोनों प्रमुख पार्टियों को टक्कर दे रखी है.
November 20, 2024, 14:04 (IST)
Rajasthan Exit Poll 2024: राजस्थान में सात जिलों की सात सीटों पर हुए हैं उपचुनाव
राजस्थान में सात जिलों की सात सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. इनमें झुंझुनूं जिला मुख्यालय, दौसा जिला मुख्यालय के सीट के अलावा नागौर की खींवसर, डूंगरपुर की चौरासी, उदयपुर की सलूंबर, अलवर की रामगढ़ और टोंक के देवली उनियारा सीट शामिल है.