हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाकिश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 2 ग्रामीणों के हत्या में शामिल थे यही दहशतगर्द
Jammu Kashmir Kishtwar Encounter: किश्तवाड़ में दो विलेज डिफेंस गार्ड्स की अगवा कर हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई थी.
By : अजय बाचलू | Edited By: Vikram Kumar | Updated at : 10 Nov 2024 12:38 PM (IST)
किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी (फाइल फोटो)
Jammu Kashmir Kishtwar Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ मेंआतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि इस इलाके में 3 से 4 आतंकवादी छिपे हैं. यह आतंकियों का वही ग्रुप है जिसने दो निर्दोष ग्रामीणों की हत्या कर दी थी.
विलेज डिफेंस गार्ड्स को अगवा कर मारा
इससे पहले किश्तवाड़ में गुरुवार (7 नवंबर 2024) को दो विलेज डिफेंस गार्ड्स की अगवा कर हत्या कर दी गयी थी. मृतकों की पहचान नसीर अहमद और कुलदीप कुमार के रूप में हुई थी. दोनों का शव 12 घंटे के गहन तलाशी अभियान के बाद शुक्रवार को कुंतवाड़ा जंगल के अंदर एक नाले के पास मिला. शवों का पोस्टमार्टम किया गया तो इस बात की पुष्टि हुई कि उनके सिर में पीछे से गोली मारी गई थी. अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों की आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी और उनके हाथ उनकी पीठ पर बंधे हुए थे.
घटना के बाद सेना ने बढ़ाई घेराबंदी
लोगों ने सड़कों पर उतरकर इस घटना पर विरोध प्रदर्शन किया था. जम्मू में पाकिस्तान से सटे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात ग्राम रक्षा गार्ड रोजाना की तरह सुरक्षा बलों के साथ ड्यूटी करते हैं. इस घटना के बाद थलसेना की व्हाइट नाइट कोर के कमांडर ने हत्या के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों का पता लगाने के लिए जारी अभियानों की समीक्षा की.
इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले आतंकवादियों की तलाश के लिए सेना की ओर से घेराबंदी बढ़ाने के लिए शनिवार (9 नवंबर 2024) को इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया था.
मृतक नजीर अहमद के परिवार में उनकी पत्नी, तीन बेटे और एक बेटी के अलावा एक दिव्यांग भाई है, जबकि कुलदीप कुमार के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है. जब दोनों अपने मवेशियों को चराने के लिए वन क्षेत्र में गए तभी आतंकियों ने उन्हें निशाना बनाया.
ये भी पढ़ें : ‘मक्का-मदीना में क्या…’, मुसलमानों की कुंभ में नो एंट्री पर क्या बोले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री?
Published at : 10 Nov 2024 12:17 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘रील बनाने के चक्कर में…’, अभिनव अरोड़ा पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कह दी बड़ी बात
क्या बरौनी स्टेशन पर शंटमैन की मौत साजिश से हुई? रेलवे की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
कपिल शर्मा के शो में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी? छीनी अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी, मचा हंगामा!
विराट कोहली ने 361 दिन से और स्टीव स्मिथ ने 501 दिन से नहीं लगाया शतक
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
डा. फैयाज अहमद फैजीस्तंभकार