नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
किआ मोटर्स ने आज (26 अगस्त) मिडसाइज SUV सेल्टोस के X-लाइन ट्रिम को नए ऑरोरा ब्लैक पर्ल कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च कर दिया है। ये नया वैरिएंट मौजूदा मैट ग्रेफाइट फिनीश कलर का ऑप्शन है। कार लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) फीचर से लैस है।
दक्षिण कोरियाई कंपनी ने कार के एक्सटीरियर में नए कलर के अलावा इंटीरियर में भी बदलाव किया गया है। केबिन को ब्लैक और स्प्लेंडिड सेज ग्रीन के साथ डुअल-टोन कलर में तैयार किया गया है। अभी तक यह ट्रिम सिर्फ डार्क ग्रे शेड में अवेलेबल था।
किआ सेल्टोस के X-लाइन ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत 19.65 लाख रुपए से शुरू होकर 20.37 लाख रुपए तक जाती है। यह हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाईराइडर, MG हेक्टर, फॉक्सवैगन टाइगुन और स्कोडा कुशाक को टक्कर देती है।
एक्सटीरियर : कार में कई ग्लोस ब्लैक फिनिश एलिमेंट्स
किआ सेल्टोस ऑरोरा ब्लैक पर्ल एडिशन में कई ग्लोस ब्लैक फिनिश एलिमेंट्स हैं, जिनमें फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, आउट साइड रियर-व्यू मिरर, शार्क-फिन एंटीना, टेलगेट गार्निश और रियर बंपर पर फॉक्स एग्जॉस्ट शामिल हैं। इसके अलावा स्किड प्लेट्स, साइड डोर गार्निश और व्हील सेंटर कैप पर ऑरेंज एक्सेंट दिया है।
फ्रंट कैलीपर्स सिल्वर हैं, जबकि फ्रंट और रियर बंपर, शार्क फिन एंटीना, स्पॉइलर, डोर हैंडल, साइड डोर गार्निश और व्हील सेंटर कैप आउटलाइन सभी को अपडेट किया गया है। मॉडल में ब्लैक ग्लॉसी आउटलाइन और टेलगेट पर एक्स-लाइन लोगो के साथ 18-इंच डुअल-टोन क्रिस्टल कट अलॉय व्हील भी शामिल हैं।
इंटीरियर : स्प्लेंडिड सेज ग्रीन और ब्लैक कलर का इंटीरियर
किआ सेल्टोस ऑरोरा ब्लैक पर्ल एडिशन का इंटीरियर स्प्लेंडिड सेज ग्रीन और ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन की थीम पर बेस्ड है। इसमें ऑरेंज कलर की सिलाई के साथ स्प्लेंडिड सेज ग्रीन सीटें, मैचिंग कंसोल और डोर आर्मरेस्ट और ब्लैक इंटीरियर लैंप शामिल हैं।
स्टीयरिंग व्हील को ऑरेंज कलर की सिलाई के साथ ब्लैक कलर में दिया गया है। इस पर कार के नाम का लोगो दिया गया है। इनसाइड डोर हैंडल सिल्वर कलर में हैं। इसके अलावा TGS नॉब कवर पर ऑरेंज कलर की सिलाई और खंभे, सनवाइजर और असिस्ट ग्रिप पर एक चिकना ब्लैक ट्रिम दिया गया है।
किआ सेल्टोस में तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं
सेल्टोस में तीन इंजन और पांच ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें एक नया 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 160 PS की पावर और 253 NM का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इस इंजन के साथ 6 स्पीड iMT और 7 स्पीड DCT का ऑप्शन मिलता है।
कार के साथ 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर एडवांस्ड स्मार्टस्ट्रीम नॉर्मल पेट्रोल इंजन भी दिया गया है, जो 115 PS की पावर और 144 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को दो ट्रांसमिशन ऑप्शन 6 स्पीड मैनुअल (6MT) और IVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।
इसके अलावा 1.5 लीटर का एक 4 सिलेंडर रिफाइंड CRDi VGT डीजल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है। ये इंजन 116 PS की पावर और 250 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6iMT और 6AT गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।
किआ सेल्टोस : फीचर्स
सेल्टोस में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, LED लाइट्स, पावर-एडजस्टेबल वेंटिलेटेड सीटें, वायरलेस चार्जिंग, एंबिएंट लाइटिंग विथ LED साउंड मोड लाइट, एयर प्यूरिफायर, 8-स्पीकर प्रीमियम बोस ऑडियो सिस्टम और बहुत कुछ मिलेगा। 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में 10.25-इंच का एक सीमलेस डुअल डिस्प्ले मिलता है। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेंटर कंसोल पर एक फुली डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है।
17 ऑटोनोमस लेवल-2 एडवांस्ड फीचर्स
सेल्टोस फेसलिफ्ट में 17 ऑटोनोमस लेवल-2 फीचर्स मिलते हैं। इनमें स्मार्ट क्रूज कंट्रोल विथ स्टॉप एंड गो, फ्रंट कॉलिजन वॉर्निंग (FCW), लेन कीप असिस्ट, रियर ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन अवॉइडेंस और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग शामिल हैं।
इसके अलावा कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, EBD के साथ ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट, हिल-डिसेंट कंट्रोल, चाइल्ड ISOFIX एंकरेज भी मिलेगा।