काशी विश्वनाथ, श्रमजीवी, अवध असम, रीवा एक्सप्रेस समेत 19 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, देखें पूरी लिस्ट
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में भले ही कोहरे का असर नहीं दिख रहा हो लेकिन आसपास के राज्यों में इसका ठीक-ठाक प्रभाव देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि देश के विभिन्न हिस्सों से राजधानी दिल्ली की ओर आने वाली करीब 19 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. हालांकि पहले की तुलना में ट्रेनों की पंक्चुअलिटी में काफी सुधार हुआ. पूर्व में एक दिन में 40-40 ट्रेनें तक देरी से चल रही हैं, लेकिन आने वाले समय में कोहरे का असर दिखेगा और दोबारा से काफी ट्रेनें प्रभावित होंगी. इस दौरान भारतीय रेलवे काफी संख्या में ट्रेनें भी कैंसिल करता है.सामान्य रूप से 15 दिसंबर से लेकर 15 फरवरी तक कोहरा होता है. इस दौरान सबसे ज्यादा ट्रेनें प्रभावित होती हैं.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनंसपर्क अधिकारी के अनुसार दिल्ली और आसपास कोहरे का असर न दिख रहा हो, लेकिन दूसरे खुले इलाके में जरूर धुंध छायी हुई है. इस वजह से काशी विश्वनाथ, श्रमजीवी, तेजस राजधानी, पूर्वा एक्सप्रेस समेत तमाम ट्रेनें चार घंटे तक देरी से चल रही हैं. हालांकि ये ट्रेनें और भी देरी से दिल्ली पहुंच सकती हैं, क्योंकि ट्रेनों के देरी से चलने का यह अनुमान तड़के का था. इस वजह से लोग ट्रेनों का शेड्यूल देखकर ही घर से निकलें और परेशानी से बचें. इस वजह से शान ए पंजाब ट्रेन को अमृतसर लुधियाना के बीच कैसिंल कर दिया गया है.
ये ट्रेनें चल रही हैं देरी से
काशी विश्वनाथ 241 मिनट, श्रमजीवी 214 मिनट, कालिंदी 179 मिनट, अवध असम 139 मिनट, होशियारपुर दिल्ली 122 मिनट, शान ए पंजाब 68 मिनट, रीवा एक्सप्रेस, 36 मिनट, प्रयागराज एक्सप्रेस 35 मिनट, पूर्वा एक्सप्रेस 92 मिनट, पटना राजधानी 31 मिनट, विक्रमशिला एक्सप्रेस 54 मिनट, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 37 मिनट,शिवगंगा 63 मिनट, सुल्तानपुर आनंद वहिार एक्सप्रेस 153 मिनट, सुहेलदेव 50 मिनट, सप्तक्रांति 90 मिनट, यशवंतपुर दिल्ली दूरंतो 94 मिनट, योगनगरी एक्सप्रेस 45 मिनट, श्रीशक्ति एक्सप्रेस 41 मिनट
Tags: Foggy weather, Indian railway, Indian Railway news
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 08:03 IST