लोकसभा चुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन को मिले समर्थन के बाद अब कांग्रेस पार्टी विधानसभा क्षेत्र में धन्यवाद यात्रा निकालेगी। 11 से 15 जून तक आयोजित होने वाली इस धन्यवाद यात्रा में पार्टी के नेता विधानसभा क्षेत्र में ब्लॉक स्तर पर जायेंगे और वहां पार्टी प
.
बैठक कर बनाई रणनीति
विधानसभा क्षेत्र में निकलने वाली इस धन्यवाद यात्रा को लेकर मथुरा में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने पार्टी के जिला कार्यालय पर मीटिंग की। पार्टी जिला अध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में निर्णय लिया गया कि धन्यवाद यात्रा की शुरुआत गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र से की जायेगी। इसके बाद अन्य विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के नेता जायेंगे और जनता का आभार व्यक्त करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष ने दिया निर्देश
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने विधानसभा स्तर पर धन्यवाद यात्रा निकालने का निर्देश दिया है। जिसमें कहा गया है कि पार्टी ने गठबंधन के साथ लोकसभा चुनाव लडा। इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को जो समर्थन मिला उसके लिए धन्यवाद यात्रा निकाली जाए और जनता का आभार व्यक्त किया जाए। जिला अध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र से यात्रा की शुरुआत करने के बाद अलग अलग ब्लॉक में जायेंगे और पार्टी प्रत्याशी को मिले समर्थन के लिए आभार व्यक्त करेंगे।
कांग्रेस धन्यवाद यात्रा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर निकाल रही है
जन हित के मुद्दों के लिए उठाते रहेंगे आवाज
मीटिंग के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने बताया कि जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जनता की समस्याओं के समाधान के लिए,किसान,मजदूर,छात्र,महिलाओं और बेरोजगारों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ते रहेंगे। भगवान सिंह वर्मा ने बताया कि जिस तरह राहुल गांधी ने पैदल यात्रा कर आम जनता के सुख दुख को जाना उसी का प्रतिफल है कि जनता कांग्रेस को अपना आशीर्वाद प्रदान कर रही है।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने बताया कि यात्रा के दौरान जनता का आभार व्यक्त किया जाएगा
मीडिया में न करें अनावश्यक बयानबाजी
लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी नेताओं में चल रही बयानबाजी पर जिला अध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि पार्टी का कोई भी नेता सार्वजनिक रूप से कोई बयानबाजी न करे। जो भी शिकायत है वह समिति को लिखित रूप में दें। मीडिया में अनावश्यक बयानबाजी बिल्कुल न करें। मथुरा में लोकसभा चुनाव के दौरान अगर किसी को कोई शिकायत है तो उसके लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन कर दिया गया है। समिति में लिखित शिकायत की जा सकती है।
लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस नेताओं में चल रही बयानबाजी पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दास्त नहीं की जायेगी
मतगणना में लगाया गड़बड़ी का आरोप
मीटिंग में पार्टी नेताओं ने कहा कि जिस तरह से पार्टी प्रत्याशी मुकेश धनगर ने चुनाव लडा उससे विश्वास था कि उन्हें 4 लाख 50 हजार मत मिलेंगे,लेकिन उनको 2 लाख 17 हजार मत ही मिले। मत कम कैसे रह गए,कहां क्या गड़बड़ हुई इसकी जांच करा रहे हैं। कांग्रेस जिला अध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने वोटों में फर्जीवाड़ा किया है।
यह रहे उपस्थित
मीटिंग में कांग्रेस के जिला प्रवक्ता विनोद चतुर्वेदी,किसान सभा के अध्यक्ष ठाकुर नरेश पाल सिंह,देव चौधरी,प्रवीण ठाकुर,हरीश पचौरी,मोहम्मद तौफीक,मनोज गौड़,अशोक शर्मा,राजू अब्बासी, अस्मित वर्मा,जय प्रकाश पाठक,साहब सिंह प्रधान,ठाकुर मुकेश सिसौदिया,राधा मोहन,सोहन सिंह,गिर्राज सिंह,लोकेश शर्मा,इंदजीत गौतम,बनवारी लाल सैनी आदि मौजूद रहे।