चंडीगढ़. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी का ढांचा वैसे ही ‘जर्जर’ हो चुका है, जैसे कभी अयोध्या में बाबरी ढांचा था. सीएम योगी ने जींद के नरवाना, सोनीपत के राई और करनाल के असंध में चुनावी रैलियों को संबोधित किया. उन्होंने लोगों से जाति की राजनीति को खारिज करने और तेज विकास के लिए हरियाणा में भाजपा को फिर से सत्ता में लाने की अपील की. सीएम योगी ने कांग्रेस और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) दोनों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वे ‘परिवारवाद’ (वंशवादी राजनीति) में व्यस्त हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर भी निशाना साधा. बसपा इनेलो के साथ गठबंधन कर राज्य विधानसभा चुनाव लड़ रही है.
सीएम योगी ने कहा कि ‘आज कांग्रेस का ढांचा वैसा ही जर्जर हो गया है जैसा कभी अयोध्या में बाबरी ढांचा था… जब भगवान राम के भक्तों ने नारा लगाया था ‘एक धक्का और दो, बाबरी ढांचे को तोड़ दो.’ उन्होंने कहा कि ‘बाबरी ढांचा हमेशा के लिए ध्वस्त हो गया. गुलामी का ढांचा ध्वस्त हो गया, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ.’ उन्होंने कहा कि ‘और मैं आपसे यही अपील करने आया हूं. वे जाति की राजनीति करके आपको बांटना चाहते हैं. मैंने आपसे कहा था, बंटोगे तो कटोगे, एक रहोगे तो नेक रहोगे, कोई माई का लाल आपका बाल बांका नहीं कर पायेगा.’
सीएम योगी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने ‘ननकाना साहिब कॉरिडोर के निर्माण में बाधाएं पैदा कीं.’ उन्होंने 1984 के सिख विरोधी दंगों को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस नेता के अमेरिका में हाल में दिये गये बयान का जिक्र करते हुए कहा कि ‘और राहुल गांधी विदेश में क्या कह रहे थे, वह सिखों को गाली दे रहे थे। वह भारत को बदनाम कर रहे थे.’ उन्होंने आरोप लगाया कि जब गांधी विदेश दौरे पर जाते हैं तो वह देश की संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाते हैं, देश की आस्था पर हमला करते हैं.
सीएम योगी ने कहा कि ‘ राहुल गांधी दुनिया में देश को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. ये लोग जो देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हैं, उनसे ये उम्मीद करना बेमानी होगी कि वे भारत की सुरक्षा और समृद्धि के लिए कोई प्रयास करेंगे.’ योगी ने आरोप लगाया कि ‘आजादी के बाद अपने राजनीतिक हितों के लिए उन्होंने समाज को आपस में लड़ाने का काम किया.’ भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस ने लंबे समय तक देश पर राज किया, लेकिन उन्होंने एक भी हवाई अड्डे का नाम महर्षि वाल्मीकि, संत रविदास या बी. आर. आंबेडकर के नाम पर नहीं रखा. वे अपने परिवार के नाम पर इनका नाम रखते थे.’
Tags: CM Yogi, CM Yogi Aditya Nath, Haryana Election, Haryana election 2024
FIRST PUBLISHED :
September 22, 2024, 20:15 IST