/
/
/
Maharashtra Chunav: मुंबई में कांग्रेस उम्मीदवार ने लौटाया टिकट, …हार का डर या फिर परदे के पीछे है भाजपा?
Maharashtra Chunav: महाराष्ट्र में कांग्रेस एक साथ कई मोर्चों पर जूझ रही है. एक तरफ महाविकास अघाड़ी में सहयोगियों के साथ सीटों के बंटवारे पर तकरार जारी है वहीं दूसरी ओर उसके घोषित उम्मीदवार भी पार्टी के लिए परेशानी पैदा कर रहे हैं. मुंबई में कांग्रेस को कुछ ऐसी ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस की ओर से घोषित उम्मीदवारों की तीसरी सूची में जगह मिलने के बावजूद उम्मीदवार ने टिकट लेने से इनकार कर दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने पार्टी से उनकी उम्मीदवारी वापस लेने का अनुरोध किया है. सावंत को अंधेरी पश्चिम से नामांकित किया गया था.
सावंत ने उम्मीदवारी क्यों ठुकराई?
कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत की छवि बिना लाग-लपेट के बोलने वाले नेता की है. सावंत को कांग्रेस ने अंधेरी वेस्ट से उम्मीदवार घोषित किया है. हालांकि सावंत ने सोशल मीडिया पर अपना पक्ष रखा है. सचिन सावंत ने कहा कि पार्टी ने बांद्रा पूर्व विधानसभा क्षेत्र से नामांकन मांगा था. सावंत ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि मैं वहां से लड़ना चाहता था. लेकिन वह निर्वाचन क्षेत्र शिवसेना उभाटा पार्टी के खाते में चला गया है. मैंने अंधेरी पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवारी नहीं मांगी थी. हालांकि, पार्टी के वरिष्ठजनों द्वारा मुझ पर दिखाए गए विश्वास के लिए तहे दिल से धन्यवाद! लेकिन मैंने महाराष्ट्र कांग्रेस पार्टी प्रभारी रमेश चेन्नितला से पार्टी के फैसले को बदलने का अनुरोध किया है. मैं पार्टी का एक निष्ठावान कार्यकर्ता हूं. इसलिए मुझे उम्मीद है कि पार्टी नेता मेरे अनुरोध पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेंगे.
शिवसेना ठाकरे गुट मैदान में
महाविकास अघाड़ी सीट आवंटन में बांद्रा पूर्व सीट शिवसेना ठाकरे समूह के खाते में गई है. इस सीट पर ठाकरे ग्रुप ने वरुण सरदेसाई को चुनाव मैदान में उतारा है. तो, अंधेरी पश्चिम में वर्तमान में बीजेपी के अमित साटम मौजूदा विधायक हैं. हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में, इस निर्वाचन क्षेत्र में महायुति के रवींद्र वायकर और माविया के अमोल कीर्तिकर के बीच वोटों का अंतर बहुत कम था. इसलिए इस सीट पर चुनाव काफी कड़ा होने की संभावना है.
Tags: Congress, Maharashtra election 2024, Maharashtra Elections
FIRST PUBLISHED :
October 27, 2024, 09:07 IST